बिग बॉस 12: हर साल अलग थीम के साथ आने वाला बिग बॉस इस साल एक दम अलग थीम के साथ लॉन्च हुआ है. 16 सितंबर से लांच हुए शो में इस बार की थीम 'विचित्र जोड़ी' है. इस थीम में अलग-अलग 17 कंटेस्टेंट को सिंगल और जोड़ियों के साथ बुलाया गया है. मगर अब शो के ग्रैंड प्रीमियर के बाद शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट्स को लेकर सवाल उठने लगे लगे हैं.


बॉलीवुड लाइफ की खबरों के मुताबिक शो में बतौर किसान और बिजनेस मैन की जोड़ी के तौर पर हिस्सा लेने वाले सौरभ पटेल और शिवाशीष मिश्रा की जोड़ी में एक ने अपने पेशे को लेकर गल इंफॉर्मेशन दी है. रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि किसान और बिजनेस मैन की जोड़ी में खुद को किसान बताने वाले सौरभ पटेल दरअसल वास्तव में किसान नहीं बल्कि कुछ और ही हैं.






रिपोर्ट में उनके पेशे के बारे में खुलासा किया गया है. पटेल के एक करीबी विश्वसनीय स्रोत ने बताता, "उनका असली नाम सौरभ नहीं है. वह एक सहायक कास्टिंग डायरेक्टर थे. पटेल एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे और अभिनय क्षेत्र में अपना बड़ा नाम बनाना चाहते थे. "


पटेल ने रश्मी शर्मा और बीएजी फिल्मों जैसे प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया है. सौरभ के पूर्व सहयोगियों में से एक ने नाम छापने की शर्तों पर यह पुष्टि की और आगे कहा, "उनका असली नाम साहिल रमेश पटेल है. मुझे नहीं पता कि वह अपने नाम और पेशे के बारे में क्यों झूठ बोल रहे हैं."


सौरभ पटेल की कुछ तस्वीरें एक कास्टिंग निर्देशक शदमान खान के साथ नजर आईं है. बॉलीवुड लाइफ को मिली कुछ तस्वीरें हैं जो काफी पुरानी हैं, जब पटेल कास्टिंग इंडस्ट्री में सक्रिय थे.


इसके पहले भी शो के विश्वसनियता को लेकर सवाल उठे थे. पहले शो के प्रोमो में जिस तरह अलग-अलग और 'विचित्र जोड़ीओं' की बात की जा रही थी. शो के प्रीमियर में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. शो की शुरूआत में निर्माताओं ने दावा किया था कि शो में इस बार मामा-भांजा, मैडम-चपरासी की जोड़ी होगी, लेकिन अबतक शो में ऐसी एक भी जोड़ी देखने को नहीं मिली.