Savdhaan India: नए अंदाज में 'सावधान इंडिया' फिर करेगा धमाकेदार वापसी, ऐसी होगी इस बार की थीम
Savdhaan India Episode: एक फिर से नई थीम के साथ क्राइम शो सावधान इंडिया टीवी पर वापसी करने वाला है. नए सीजन में एक्टर सुशांत सिंह इस पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है.
![Savdhaan India: नए अंदाज में 'सावधान इंडिया' फिर करेगा धमाकेदार वापसी, ऐसी होगी इस बार की थीम savdhaan india new season criminal air on 26 september sushant singh will be host Savdhaan India: नए अंदाज में 'सावधान इंडिया' फिर करेगा धमाकेदार वापसी, ऐसी होगी इस बार की थीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/29f71718063b110947881fc63d825ec21693504670747618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Savdhaan India Latest Episode 2023: देशभर के लोगों को क्राइम शो सावधान इंडिया को लेकर एक अलग ही क्रेज रहता है. इस शो में ना सिर्फ क्राइम के बारे में बताया जाता है बल्कि केस की तहत तक पुलिस कैसे पहुंचती हैं ये सब भी विस्तार से दिखाया जाता है. अब एक फिर से नई थीम के साथ यह शो टीवी पर वापसी करने वाला है. नए सीजन में एक्टर सुशांत सिंह इस पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है.
नए अंदाज में 'सावधान इंडिया' फिर करेगा धमाकेदार वापसी
सावधान इंडिया शो 2012 से लोगों को एक जागरुकता के बारे में दर्शकों को संदेश देता आया है. एक्टर और शो के मेकर्स का कहना है कि इस शो का मकसद आपराधिक गतिविधियां कम करना और लोगों को जागरूक करना है. बता दें कि 'सावधान इंडिया' का नया सीजन स्टार भारत पर आएगा. इस सीजन को एक नया थीम दिया गया है, जिसका नाम 'क्रिमिनल डिकोडेड' है.
View this post on Instagram
ऐसी होगी इस बार की थीम
वास्तविक जीवन की आपराधिक कहानियों के लिए प्रसिद्ध यह शो धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन के बारे में सुशांत सिंह कहते हैं, ‘खबरों में आजकल हम जो अपराध की कहानियां देखते हैं, वे आपको झकझोर कर रख सकती हैं.
‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन के बारे में सुशांत सिंह ने कही ये बात
आगे सुशांत सिंह कहते हैं- जो घटनाएं कभी सालों में एक बार सुनने को मिलती थीं वे अब दुर्भाग्य से हमारे समाज में लगातार होने वाली घटनाएं बन गई हैं’. इसीलिए लोगों को सच्चाई दिखानी जरूरी है. साथ ही जागरुक करना जरूरी है कि देश में कहां किस तरह का क्राइम हो रहा है. इस शो को देखने के बाद लोग जागरुक भी रहें.
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने 80 साल की उम्र में अपनी एनर्जी के पीछे का बताया राज, बोले- 'मैं मुस्कुराता रहता हूं...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)