Sayantani Ghosh से सोनल तक, जब पाई-पाई के मोहताज हो गए थे ये टीवी सितारे, लोगों से लगाई थी मदद की गुहार
TV Stars Financial Issues: छोटे पर्दे में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक तंगी का सामना किया. इस लिस्ट में वे सितारे भी शामिल हैं, जो टीवी के जाना-माना नाम हैं.
TV Stars On Their Financial Problems: चकाचौंध से भरी शोबिज इंडस्ट्री में हर किसी की जिंदगी एक जैसी नहीं होती है. कुछ ग्लैमरस और लग्जरी लाइफ जीते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इंडस्ट्री में काम न मिलने के चलते पाई-पाई को तरस गए. टीवी स्टार्स के लिए ये सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. छोटे पर्दे से जुड़े सितारों को कई बार आर्थिक तंगी से गुजरते हुए देखा गया है, खासकर कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में. आइए आपको उन सितारों के बारे में बताएं, जिन्होंने दुनिया के सामने खुलकर अपनी आर्थिक तंगी का खुलासा किया.
Sayantani Ghosh
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने कई सीरियल्स में काम किया है. लॉकडाउन के दौरान वह आर्थिक तंगी से परेशान हो गई थीं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि लॉकडाउन की वजह से उनकी पेमेंट फंस गई थी. उन्होंने बताया था कि घर और कार की ईएमआई समेत उनके पास घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं हैं.
Ishwar Thakur
‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) फेम एक्टर ईश्वर ठाकुर कोविड 19 के दौरान आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा. ईश्वर ठाकुर ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास न काम है और ना पैसा. वह उस वक्त किडनी की बीमारी से भी जूझ रहे थे. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि बीमारी की वजह से वह यूरिन होल्ड नहीं कर पा रहे हैं और उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि वह डायपर खरीद सकें या किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कर सके.
Sonal Vengurlekar
टीवी एक्ट्रेस सोनल वेंगुर्लेकर ने भी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स पर अपना दर्द बयां कर खुलासा किया था कि ‘ये तेरी गलियां’ के प्रोड्यूसर ने उन्हें पेमेंट नहीं दी है और बचे हुए पैसों से गुजारा करना उनके लिए मुश्किल है. प्रोड्यूसर्स उनका कॉल भी नहीं उठा रहे हैं. उनके एक मेकअप मैन ने एक्ट्रेस को 15 हजार रुपये दिए थे, जो उन्हें मेकअप मैन की पत्नी के डिलीवरी के वक्त लौटाना था. इस पोस्ट के बाद सोनम को अपनी पेमेंट मिल गई थी.
Satish Kaul
टीवी एक्टर सतीश कौल भी उन्हीं सितारों में से एक हैं, जिनका आर्थिक तंगी पर दर्द छलका था. उन्होंने बताया था कि लॉकडाउन में उनके लिए सर्वाइव करना मुश्किल हो गया था. उन्हें मेडिसिन, ग्रॉसरी और जरूरतमंद चीजों के लिए भी पैसे नहीं होते थे. उन्होंने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी.
Ashiesh Roy
दिवंगत टीवी एक्टर आशीष रॉय ने भी लॉकडाउन में आर्थिक तंगी का सामना किया. हेल्थ इश्यूज के चलते उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. इस दौरान एक्टर ने फाइनेंशली दिक्कतों के बारे में खुलकर बात की थी और लोगों से मदद की गुहार की थी.
यह भी पढ़ें- Erica Fernandes In Dubai: भारत छोड़ दुबई में बस गई हैं एरिका फर्नांडिस, वीडियो शेयर कर बताई ये वजह