Sayantani Ghosh On Trolls: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के कई फायदे होते हैं तो नुकसान भी होते हैं. सितारों को चाहने वालों के साथ आलोचना करने वाले भी मिलते हैं. कई लोग उनकी तारीफ करते हैं तो कई उन्हें बुरी तरह ट्रोल करते हैं. कई सेलिब्रिटीज इस बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन कुछ ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) भी उन्हीं में से एक हैं. वह अपने ऊपर उठाए हर सवाल का करारा जवाब देती हैं.
कुछ समय पहले सायंतनी घोष को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद सायंतनी घोष ने ‘वर्ल्ड हेल्थ डे’ पर एक पोस्ट शेयर किया था और ट्रोलर्स के लिए एक मैसेज शेयर किया था. सायंतनी ने कहा था कि, लोगों को हेल्थ के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहिए. बॉडी के साथ उन्हें अपने मन को नहीं भूलना चाहिए. लोगों को बदलाव की जरूरत है. उनके फैंस ने एक्ट्रेस की इस बात की खूब तारीफ की थी. अब एक्ट्रेस ने बताया कि, वह कैसे ट्रोल्स से डील करती हैं.
ट्रोल्स पर बोलीं सायंतनी घोष
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में सायंतनी घोष ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि, वे मुंह पर नहीं बोल सकते. उन्होंने कहा, “इन लोगों की आपके सामने बोलने की हिम्मत नहीं होती है. सोशल मीडिया की सबसे बेकार बात ये है कि, ये आपकी जिंदगी तक हर किसी की पहुंच है. कोई प्राइवेसी नहीं है और हर कोई आपको जज करने के लिए तैयार है.” एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, ट्रोल्स की वजह से उनके परिवार वाले भी प्रभावित होते हैं.
ट्रोल्स से कैसे डील करती हैं सायंतनी घोष
सायंतनी घोष ने कहा, “कई बार मेरे माता-पिता भी प्रभावित होते हैं। मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हूं. हालांकि, समय के साथ उन्होंने आगे बढ़ना सीख लिया है. मेरे पति मुझसे सवाल करते हैं कि मैं इन ट्रोल्स को जवाब क्यों देती रहती हूं, लेकिन मैं ऐसा तभी करती हूं जब बहुत जरूरी होता है. मैं केवल उन मामलों पर बात करती हूं, जिस पर मैं एक महिला के रूप में विश्वास करती हूं.”
सायंतनी घोष के सीरियल्स
सायंतनी घोष ‘कुमकुम’, ‘नागिन’, ‘महाभारत’, ‘नामकरण’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. हाल ही में, उन्होंने एक ऑडियो शो ‘श्रापित’ किया है. ऑडिबल ओरिजिनल थ्रिलर में एक्ट्रेस ने ‘गजला’ के किरदार को आवाज दी थी.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सौंदर्या को चुपके से राशन देने पर गोरी नागोरी पर भड़के साजिद खान, गुस्से में दे डाली गालियां!