VIDEO: पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा के बाद अब स्कारलेट रोज ने भी लॉन्च कर दी अपनी एप, शेयर की पहला वीडियो
'Splitsvilla' जीत चुकी मॉडल स्कारलेट रोज अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के नक्शे कदम पर चलती दिखाई दे रही हैं. स्कारलेट ने भी अपनी एप लॉन्च कर दी हैं.
'Splitsvilla' जीत चुकी मॉडल स्कारलेट रोज अक्सर ही अपनी बोल्डनेस को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. स्कारलेट अब अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के नक्शे कदम पर चलती दिखाई दे रही हैं. दरअसल, शर्लिन और पूनम के बाद अब स्कारलेट ने भी अपनी एप लॉन्च कर दी हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है.
स्कारलेट ने अपना एक बेहद हॉट वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन ने सभी से अपना एप डाउनलोड करने की अपील की है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए स्कारलेट ने लिखा, "अभी डाउनलोड कीजिए स्कारलेट ऑफीशियल एप!!"
इससे पहले शर्लिन और पूनम अपने एप पर बेहद हॉट और बोल्ड वीडियोज को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वहीं स्कारलेट तो पहले से ही अपनी अदाओं का जादू अपने फैंस पर चला चुकी हैं ऐसे में साफ है कि उनकी एप को भी काफी लोकप्रियता मिलने वाली है.
आपको बता दें कि स्कारलेट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी दिल जीत लेने वाली हॉट और बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही स्कारलेट का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनके ऐसी ही खूबसूरत तस्वीरों से पटा हुआ हैं.
बता दें कि स्कारलेट 'स्प्लिट्सविला' का सातंवा सीजन भी जीत चुकी हैं. स्कारलेट 'स्प्लिट्सविला' जीतने के बाद से ही फेमस हुई थीं.
View this post on InstagramGoing to post the video 😉 Only if this picture crosses 1,00,000 likes 👅