टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह अपने किसी सीरियल की वजह से नहीं बल्कि अपनी हालिया तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बनीं हुई हैं. मशहूर सीरिज 'नागिन' के तीसरे सीजन में लीड रोल में नजर चुकी टीवी अभिनेत्री अपनी बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकाल कर मस्ती करती भी नजर आ जाती है. हाल ही में करिश्मा ने अपनी चंद खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीरों में करिश्मा खूबसूरत नजर आ रही हैं.






अपनी इन तस्वीरों में करिश्मा बेहद बोल्ड आ रही नजर आ रही हैं. करिश्मा की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रहा है. तस्वीर में करिश्मा ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं.


हाल ही में करिश्मा ने अपने शो के बारे में एक बयान दिया है. करिश्मा का कहना है कि उन्हें उस समय बेहद खुशी हुई जब बालाजी टेलीफिल्म्स ने उन्हें लोकप्रिय सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के तीसरे सीजन में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया. निर्माता एकता कपूर ने अप्रैल में सोशल मीडिया पर करिश्मा के 'नागिन-3' का हिस्सा बनने की जानकारी दी थी.


देखें करिश्मा की तस्वीरें






करिश्मा ने कहा, "बालाजी ने जब मुझे प्रस्ताव दिया, वो वक्त बेहद खुश कर देने वाला था क्योंकि मैं उन लोगों के साथ लंबे अर्से बाद काम करने जा रही थी. मैंने अपने करियर की शुरुआत उनके साथ की, तो जब मुझे बालाजी से फोन आया, यह एक सपना सच होने जैसा था. यह एक तरह से फिर से परिवार के साथ काम करने जैसा था."


अभिनेत्री एक अच्छी कहानी वाले शो की तलाश में थीं. उन्होंने कहा कि एक ही तरह का किरदार निभाने से एक तरह का ठहराव महसूस होता है. हमारे पास अभिनय करने के लिए किरदार कुछ दिलचस्प होना चाहिए. बतौर 'नागिन' वह दूसरी बार छोटे पर्दे पर नजर आने जा रही हैं, इससे पहले वह 'नागार्जुन-एक योद्धा' में नजर आ चुकी हैं.