एक बार फिर टॉप काबिज है ‘अनुपमा’ का जलवा, जानिए टॉप 5 में किस-किस टीवी शो ने बनाई जगह?
एक बार फिर अनुपमा सीरियल में टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहने में कामयाबी हासिल की है. साथी साथ निभाना साथिया ने चार्ट में वापसी की है. जानिए किस शो ने किस नंबर पर अपनी जगह बनाई है
![एक बार फिर टॉप काबिज है ‘अनुपमा’ का जलवा, जानिए टॉप 5 में किस-किस टीवी शो ने बनाई जगह? see the trp list of top five tv shows in India anupama again on top position एक बार फिर टॉप काबिज है ‘अनुपमा’ का जलवा, जानिए टॉप 5 में किस-किस टीवी शो ने बनाई जगह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/09e1fbe286fcb85693e0c49bf675dce8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले हफ्ते के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप 5 टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है. एक बार फिर रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडेय के लीड रोल वाला सीरियल अनुपमा चार्ट्स में टॉप पर काबिज है. ये फैमिली ड्रामा अभी भी व्यूअर्स का पसंदीदा बना हुआ है और शो के अंदर अनुपमा और वनराज के तलाक को लेकर चल रही खींचतान दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रही है और दिलचस्पी बनाए हुए है. वहीं हाल ही के कुछ एपिसोड्स में अनुपमा की हेल्थ प्रॉब्लम्स ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है.
पहले नंबर पर काबिज अनुपमा
वहीं अनुपमा की ही तरह सीरियल गुम है किसी के प्यार में दूसरे स्थान पर ही काबिज रहने में कामयाब रहा है. विराट और साई के अलग होने की कहानी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही है. वहीं इमली सीरियल ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है. गाशमीर महाजनी और सुमबुल तौकीर खान और मयूरी देशमुख के लीड रोल वाले इस सीरियल में मालिनी के सुसाइड की कोशिश का ड्रामा लगातार दर्शकों का ध्यान बनाए रखने में सफल रहा है.
साथ निभाना साथिया की चार्ट में वापसी
वहीं चौथे स्थान पर टीवी के इतिहास में सबसे ज्यादा समय से चलने वाले शोज में शामिल ये रिश्ता क्या कहलाता है शामिल है. व्यूअर्स कार्तिक, सीरत और रनवीर के लव ट्राइंगल में खासी दिलचस्पी ले रहे हैं. उधर पांचवें नंबर पर एक नए शो की एंट्री चार्ट में हुई है. साथ निभाना साथिया ने एक बार फिर टॉप फाइव चार्ट में एंट्री करने में कामयाबी हासिल कर ली है.
लॉकडाउन में शूटिंग में मुश्किल
महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के बाद से ही प्रोडक्शन हाउसेज शूटिंग को लेकर परेशानी झेल रहे हैं. हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए ज्यादार शूटिंग महाराष्ट्र के बाहर शिफ्ट की जा चुकी है. महाराष्ट्र के अलावा गोवा और पंजाब में भी शूटिंग चल रही है. हालांकि गोवा सरकार ने कुछ सख्ती जारी की है जिसके बाद कई शूटिंग टीम्स को मुंबई वापसी करनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें-
मुंबई से दूर मुक्तेश्वर में समय बिता रही हैं नीना गुप्ता, पूछा- कब होंगे हालात ठीक?
जब मलाइका के बेटे ने उनसे रखी थी स्वादिष्ट खाना बनाने की मांग, ऐसा था एक्ट्रेस का जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)