Pakistan Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा हैदर प्रेमी संग हुई रोमांटिक, गाल पर किया किस तो सचिन को आई शर्म, Video वायरल
Pakistan Seema Haider: पाकिस्तान से सरहद पार कर अपने हिंदुस्तानी प्रेमी के लिए भारत आई सीमा हैदर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी तमाम रील्स जमकर वायरल हो रही हैं.
![Pakistan Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा हैदर प्रेमी संग हुई रोमांटिक, गाल पर किया किस तो सचिन को आई शर्म, Video वायरल seema haider instagram viral reels Sachin Meena pakistan Ghulam Haider india Pakistan Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा हैदर प्रेमी संग हुई रोमांटिक, गाल पर किया किस तो सचिन को आई शर्म, Video वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/58f7ba5e49d907501dee629cd6b8e8501689664514207209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Seema Haider Viral Videos: पिछले कुछ दिनों से सीमा हैदर का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है. ये महिला पब्जी पार्टनर सचिन मीणा से दिल लगा बैठी थी और प्रेमी के प्यार में दीवानी सीमा अपने चार बच्चों के साथ सरहद पार कर भारत आ गई. फिलहाल सीमा हैदर यूपी एटीएस की रडार पर हैं. एटीएस सीमा और सचिन से लगातार पूछताछ कर रही है और उनसे उनके राज उगलवाने की कोशिश में भी जुटी है. इन सबके बीच सचिन और पाकिस्तानी सीमा हैदर के इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में सीमा अपने प्रेमी सचिन संग हिंदी गानों पर रोमांस करती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर और सचिन के वीडियो हो रहे वायरल
पब्जी गेम खेलते-खेलते सचिन संग इश्क कर बैठी पाकिस्तान की सीमा हैदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सीमा नेपाल में जब प्रेमी सचिन से मिली थी और उसने उसके साथ खूब वीडियो रील बनाई थीं. वहीं अब सीमा सचिन की खातिर सरहद पार कर भारत आ गई हैं. सीमा के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करे तो उन पर सीमा के सचिन के साथ तमाम वीडियो हैं जो अब काफी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो पर लाइक्स और व्यूज की संख्या लगातार बढती ही जा रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सीमा ने लेटेस्ट वीडियो में प्रेमी सचिन को किया किस
सीमा के इंस्टाग्राम पर अपलोड तमाम वीडियो में वे सचिन के साथ हिंदी गानों पर रोमासं करती नजर आ रही हैं. वहीं कई रील्स में सीमा को डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. इन सबके बीच वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में सीमा सचिन के गाल पर किस करती नजर आती हैं इस दौरान सचिन शर्मा जाते हैं. बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बजता सुनाई दे रहा है. सीमा की इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
‘गदर’ के तारा सिंह-सकीना से हो रही सचिन-सीमा की लव स्टोरी की तुलना
बता दे कि फिलहाल लोग सचिन और सीमा की लव स्टोरी की तुलना सनी देओल और अमीषा पटेल की साल 2001 में आई फिल्म गदर से कर रहे हैं. गदर में तारा सिंह बने सनी देओल अपने प्यार प सकीना यानी अमीषा पटेल के लिए पाकिस्तान जाते हैं. वैसे ही रियल लाइफ में सीमा भी अपने हिंदुस्तानी प्रेमी सचिन की खातिर पाकिस्तान से भारत आई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)