सीरियल 'उड़ान' ने एक नई एंट्री होने वाली है. टीवी धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री काजल पिसल शो 'उड़ान' में अभिनेता महेश ठाकुर की बहन के किरदार में नजर आएंगी.

काजल ने एक बयान में कहा, "मैं खुश हूं कि मुझे यह किरदार मिला. मैं इस शो में कंचन के किरदार में नजर आऊंगी. कंचन अपने भाई की परवाह करती है और उसका समर्थन करती है जबकि उसे पता है कि उसका भाई गलत है."

काजल आखिरी बार 'सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल' में नजर आईं थीं. 'उड़ान' बंधुआ मजदूरी के मुद्दे को उठाता है.