स्टार प्लस के मशहूर शो कुल्फी कुमार बाजेवाला में सिकंदर सिंह गिल की भूमिका निभा रहे मोहित मलिक बुधवार शाम सेट पर उस दौरान घायल हो गए, जब वह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी अंजली आनंद के साथ शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद उन्हें छह टांके आए, लेकिन उनकी ये चोट उन्हें काम करने से नहीं रोक सकी. जी हां, मोहित ने जल्द ही अपने सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी.
मोहित ने कहा, "मैं अंजलि के साथ शूटिंग कर रहा था, जिसमें उसका दम घुट रहा था और मुझे उसे बचाना था. ऐसा करने के लिए मुझे एक ही बार में टेबल से सभी चीजों को साफ करना पड़ा. यह सीन ठीक-ठाक चला, लेकिन मुझे यह महसूस नहीं हुआ कि मेरी उंगली से खून निकलने लगा."
मोहित को चोट लगने के बाद सीरियल की शूटिंग दो घंटों तक ठप्प रही.
उन्होंने कहा, "हम 20 मिनट तक इंतजार करते रहे, लेकिन खून बहना बंद नहीं हुआ. इसलिए, शूटिंग के बीच में, मुझे अस्पताल ले जाया गया, जहां मुझे छह टांके आए. हाथ पर टांके लगना अजीब होता है, क्योंकि इससे रोजाना के काम मुश्किल हो जाते हैं, लेकिन शो चलना चाहिए, इसलिए मैं सेट और शूटिंग पर वापस आ रहा हूं."
बता दें स्टार प्लस का यह सीरियल इन दिनों लगातार अच्छी रेटिंग के बदौलत टीआरपी की टॉप 5 में शुमार रहता है.
सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के 'सिकंदर' शूटिंग के दौरान लगी चोट, आए हैं छह टांके
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
11 Jan 2019 07:47 AM (IST)
मोहित को चोट लगने के बाद सीरियल की शूटिंग दो घंटों तक ठप्प रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -