मुंबई: सीरियल 'पापा बाय चांस' की शूटिंग के दौरान अभिनेता जेबी सिंह घायल हो गए. उनके घुटने में चोट लगी है. धारावाहिक के एक सीक्वेंस की बुधवार को हुई शूटिंग के दौरान वह सीढ़ियों से गिर कर फिसल गए, जिसके चलते शूटिंग बंद करनी पड़ी और उन्हें तुरंत चिकित्सकों के पास ले जाया गया.


जेबी ने एक बयान में कहा, "हम सीढ़ियों के आसपास एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और मैं फिसल गया. मुझे नहीं पता था कि इसका इतना बुरा प्रभाव पड़ेगा कि डॉक्टरों ने मुझे पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए बोल दिया. मेरे घुटने बुरी तरह जख्मी हो गए."


उन्होंने कहा, "मेरी टीम बहुत प्यारी है कि उन्होंने मुझे पूरी तरह आराम करने की अनुमति दी. मैं शूटिंग करना जारी रखूंगा क्योंकि मैं काम बंद नहीं करना चाहता."