Bigg Boss 12: रोमिल को लगा बड़ा झटका, इसलिए कैंसिल हुई कैप्टेंसी टास्क
Bigg Boss 12: रोमिल ने इस हफ्ते कैप्टेंसी हासिल करने के लिए हैप्पी क्लब को भी दांव पर लगा दिया था.
![Bigg Boss 12: रोमिल को लगा बड़ा झटका, इसलिए कैंसिल हुई कैप्टेंसी टास्क setback for the romil bigg boss cancel the captaincy task Bigg Boss 12: रोमिल को लगा बड़ा झटका, इसलिए कैंसिल हुई कैप्टेंसी टास्क](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/15122320/1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी हो चुकी है. लग्जरी बजट टास्क में रोमिल और शिवाषीश घर की अगली कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल करने में कामयाब हुए हैं. हालांकि इस हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को झटका देते हुए लग्जरी बजट को जीरो कर दिया था.
अब रोमिल और शिवाषीश को कैप्टन बनने के लिए टार्चर टास्क का सामना करना होगा. सामने आई जानकारी के मुताबिक घरवाले उस कंटेस्टेंट को टार्चर करेंगे जिसे वो कैप्टन नहीं बनने देना चाहते. टार्चर टास्क में जो कंटेस्टेंट पहले हार मान लेगा, वह घर का नया कैप्टन नहीं बन पाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टास्क में श्रीसंत को छोड़कर सभी घरवाले रोमिल का साथ दे रहे थे. लेकिन टीआरपी टास्क में घरवालों के बार-बार बर्जर बजाने की वजह से बिग बॉस ने उसे कैंसिल करने का फैसला किया. टास्क का कैंसिल हो जाना रोमिल के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि उन्होंने इस हफ्ते कैप्टेंसी हासिल करने के लिए हैप्पी क्लब को भी दांव पर लगा दिया था.
CAPTAINCY TASK Detail #BB12
Whom Are You Supporting? RT If #RomilChoudhary Like If #ShivashishMishra pic.twitter.com/NBM4Ro3FKF — The Khabri (@TheKhbri) November 14, 2018
बिग बॉस का नई टास्क का एलान करना रोमिल के लिए थोड़ी राहत की बात है. पर अभी उन्हें इसके लिए एक बड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)