'एक विवाह ऐसा भी' में टूटेंगी कई पारंपरिक बेड़ियां
मुंबई: नए टीवी शो 'एक विवाह ऐसा भी' में एक युवा विधवा की कहानी दिखाई जाएगी, जो कई सामाजिक और पारंपरिक बेड़ियों को तोड़ते हुए जीवन में आगे बढ़ती है. यह शो मंगलवार को लांच किया गया. इसमें सोनाली निकम मेन फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी. शो छह फरवरी से प्रसारित होगा. शो में हिमानी शिवपुरी और तस्नीम शेख भी हैं. तस्नीम आठ साल के अंतराल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
इंदौर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में दिखाया जाएगा कि कैसे सुमन की पहली सास कलावती (हिमानी) उसे परिवार की देखभाल और कामकाजी होने में मदद करती है. इसके बाद सुमन की रणवीर (अभिषेक मलिक) से दूसरी शादी होती है. तस्नीम शो में सुमन की दूसरी सास के रूप में नजर आएंगी.
सोनाली ने शो के लांच के मौके पर कहा, "एक कलाकार के रूप में मैंने हमेशा विविध और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना पसंद किया है. मैं अपने किरदार में वास्तविकता दर्शाने की कोशिश करती हूं. सुमन एक साधारण महिला है, जो साधारण और सामान्य जीवन जीती है."
अपनी वापसी के बारे में तस्नीम ने बताया कि इस शो की कहानी टीवी पर दिखाए जाने वाले अन्य शो से अलग है, इसलिए उन्होंने इसका हिस्सा बनना पसंद किया. वहीं कई बार मां के किरदार में नजर आ चुकीं हिमानी का कहना है कि इसमें उनका किरदार उनके की तरफ से निभाए गए अन्य किरदारों से अलग है.