21 साल की उम्र में निभाया पांच बच्चों की मां का रोल, 10 साल बाद भी हैं कुंवारी, झेला सगाई टूटने का गम
Shafaq Naaz birthday: टीवी एक्ट्रेस शफक नाज 7 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने 21 साल की उम्र में ही महाभारत में राजमाता कुंती का किरदार निभाने से पॉपुलेरिटी हासिल की.
![21 साल की उम्र में निभाया पांच बच्चों की मां का रोल, 10 साल बाद भी हैं कुंवारी, झेला सगाई टूटने का गम Shafaq Naaz birthday actress played Kunti role in Mahabharat 2013 still single in real life engagement break in 2023 21 साल की उम्र में निभाया पांच बच्चों की मां का रोल, 10 साल बाद भी हैं कुंवारी, झेला सगाई टूटने का गम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/75939dc9f852c05b202b3b07101f93741707276163075707_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shafaq Naaz birthday: शफक नाज, वो एक्ट्रेस जिसने साल 2013 में आई महाभारत में 'कुंती' के किरदार से खूब लाइमलाइट बटोरी. एक्ट्रेस, जिसने केवल 21 साल की उम्र में पांच बच्चों की मां का किरदार इस कद्र निभाया कि लोगों ने उन्हें महाभारत की राजमाता कुंती ही मान लिया. वहीं, कुंती जो पांच पांडवों की मां थी. शफक नाज ने अपने किरदार को इस तरह निभाया कि वो किरदार लोगों के मन में बस गया. शफक नाज 7 फरवरी को अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं.
'कुंती' से पहले निभाए ये रोल
शफक नाज का टीवी सीरियल महाभारत, डेब्यू सीरियल नहीं था. महाभारत से पहले शफक सब टीवी के शो 'चिड़िया घर' में नजर आईं. वहीं, एक्ट्रेस ने अपना टीवी डेब्यू स्टार प्लस के शो 'सपना बाबुल का..बिदाई' से किया. लेकिन, शफक नाज को एक्टिंग की दुनिया में पहचान पांच पांडवों की मां के किरदार 'कुंती' के रोल से मिली. केवल 21 साल की उम्र में ही शफक ने वो स्टारडम हासिल किया, जिसे कमाने में लोगों को सालों लग जाते हैं. लेकिन, अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर शफक ने ये मुकाम हासिल किया.
View this post on Instagram
शफक नाज को झेलनी पड़ी ट्रोलिंग
महाभारत में कुंती का किरदार निभाने के बाद शफक को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. शफक नाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. उस दौरान जब शफक ग्लैमरस लुक में सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती थीं, तब लोग कमेंट में उन्हें इस तरह के फोटोज न शेयर करने के लिए कहते थे, क्योंकि लोगों ने उन्हें राजमाता कुंती के किरदार में देखा था. इस ट्रोलिंग के बारे में खुद शफक नाज कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं.
31 की शफक हैं आज भी सिंगल
एक तरफ, जहां शफक नाज ने केवल 21 साल की उम्र में पांच बच्चों की मां का किरदार निभाया, वहीं शफक आज 31 की उम्र में भी कुंवारी हैं. शफक नाज ने अपनी एक्टिंग और अपने निभाए किरदारों से लोगों का दिल जीता है. शफक नाज स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' भी नजर आ चुकी हैं.
एक्ट्रेस ने झेला सगाई टूटने का गम
शफक नाज की साल 2023 में सगाई की खबरें सामने आईं थीं. एक्ट्रेस मस्कट बेस्ड बिजनेसमैन जीशान को कई सालों से डेट कर रहीं थीं. लेकिन शफक का ये रिश्ता निकाह तक नहीं पहुंचा. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में शफक ने अपने रिश्ते के टूटने के बारे में भी बताया. शफक ने कहा था कि उनकी और जीशान की फैमिली में कुछ गलतफहमी हुई थी, लेकिन वो इसके लिए किसी को भी ब्लेम नहीं करना चाहतीं.
शफक नाज आज टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. अपनी अदाकारी से शफक ने अपने फैंस का दिल जीता है. आज भी शफक को उनके फैंस महाभारत में राजमाता कुंती के निभाए किरदार के लिए पहचानते हैं.
ये भी पढ़ें: इस वजह से बेटी देवी का चेहरा रिवील नहीं कर रहीं बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर ने कर दिया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)