Shafaq Naaz Career Journey: एक्ट्रेस शफक नाज टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया. उन्होंने मुंबई में सर्वाइल के लिए बहुत मेहनत की है. उस दौरान उनकी बहन फलक भी साथ में थी. 


ऐसे गुजारे स्ट्रगल के दिन


अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए शफक ने पिंकविला से कहा था, 'मैंने और मेरी बहन ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. हम दोनों साथ में आए थे. अगर उस वक्त मेरी बहन मेरे साथ नहीं होती तो मुझे नहीं पता कि मैं मुंबई में सर्वाइव कर पाती. वो मेरी ताकत थी. एक समय ऐसा था जब हमारे पास खाने के भी पैसे नहीं होते थे. हम लोग मास्टरजी (सरोज खान) के पास जाते थे. हम लोग पोहा बनाकर लेकर जाते थे और जब-जब भूख लगती थी तो हम लोग पूरा दिन पोहा खाते थे. हम लोग ऑडिशन भी देने जाते थे. हमने वो पूरा स्ट्रगल देखा है और हमने एक-दूसरे को पूरे समय सपोर्ट किया है. शीजान बहुत छोटा था.'


शफक के करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 में इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. शुरुआत में उन्होंने कई शोज में एपिसोडिक रोल निभाए. उनका ब्रेकथ्रू रोल महाभारत में था. इस शो में उन्होंने कुंती का रोल निभाया था. उस वक्त एक्ट्रेस 19-20 साल की थीं.


19 साल की उम्र में निभाया 6 बच्चों की मां का रोल


इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,'मैंने उस समय बहुत सोचा नहीं था. मुझे आईडिया नहीं था कि किस तरह के प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना है. मैंने जब महाभारत साइन किया था तो मुझे बहुत सारे लोगों ने पूछा था कि महाभारत क्यों किया था. 19-20 साल की उम्र में आप 6 बच्चों की मां का रोल निभा रहे हो. कोई भी इतना बड़ा रिस्क लेगा नहीं. टीवी में टाइपकास्ट हो जाते हैं. मैं जब कुंती को देखती हूं तो मैंने कभी उस कैरेक्टर को मां की नजर देखने की कोशिश नहीं. महाभारत मेरे लिए एक इमोशन है.'


बता दें कि शफक अपनी नानी और मामा के साथ पली-बढ़ी हैं. अपनी नानी के निधन के बाद एक्ट्रेस 2 साल तक डिप्रेशन में रही थी. वो अपनी नानी को अम्मी कहकर बुलाती थीं.


ये भी पढ़ें- 'यकीन नहीं हो रहा कि तुम चले गए', फ्रेंडशिप डे पर को-स्टार नीतीश पांडे को याद कर इमोशनल हुईं Rupali Ganguly