Tunisha Sharma के सुसाइड के बाद जेल में कैसी थी शीजान खान की हालत? बहन शफक नाज ने कहा- ‘वह सबसे बुरे दौर से गुजरा है...’
Shafaq Naaz On Sheezan Khan: 'अली बाबा' एक्टर शीजान खान को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. अब उनकी बहन शफक नाज ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि जेल में उनकी और बाहर उनकी फैमिली की कैसी हालत थी.
![Tunisha Sharma के सुसाइड के बाद जेल में कैसी थी शीजान खान की हालत? बहन शफक नाज ने कहा- ‘वह सबसे बुरे दौर से गुजरा है...’ Shafaq Naaz talked about her brother Sheezan Khan situation in jail after Tunisha Sharma Suicide Tunisha Sharma के सुसाइड के बाद जेल में कैसी थी शीजान खान की हालत? बहन शफक नाज ने कहा- ‘वह सबसे बुरे दौर से गुजरा है...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/9845334b5825ba7497fa4923d2f485491678156754820454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shafaq Naaz On Sheezan Khan: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) के आरोपी शीजान खान (Sheezan Khan) को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. शीजान पिछले 70 दिनों से जेल में बंद थे. ये 70 दिन उनकी मां और बहनों के लिए भी किसी सजा से कम नहीं थे. शीजान की फैमिली उनकी रिहाई के दिन गिन रही थी. जब एक्टर को जमानत मिली और वह जेल से बाहर आए तो उनकी बहनें और मां उन्हें लेने आई थी और शीजान को देखते ही उनके आंसू निकल पड़े थे. अब शफक नाज ने भाई के रिहा होने पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं.
भाई की रिहाई पर बोली शफक
शफक नाज भी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें ‘महाभारत’ की कुंती (Mahabharat Kunti) के रूप में लाइमलाइट मिली है. शीजान के जेल जाने के बाद उनकी और उनकी फैमिली की जिंदगी जहन्नम बन गई थी. अब एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में अपने दिल की बात बयां की है. शफक ने कहा, “बहुत इंतजार किया है. अब हम उसे छू सकते हैं, उसे गले लगा सकते हैं, ये हमारे लिए बहुत मायने रखता है. जेल के दौरान जब हम उससे मिलने जाते थे, तो हम सिर्फ उसे कांच की खिड़की के पार देख सकते थे और एक इंटरकॉम के जरिए बात कर सकते थे. उस पल मैं बस उसे घर लाना चाहती थी.”
View this post on Instagram
कैसी थी शीजान की हालत
शफक ने बताया कि शीजान की गिरफ्तारी के बाद उनकी जिंदगी थम सी गई थी. एक्ट्रेस ने कहा, “24 दिसंबर (तुनिषा के सुसाइड और शीजान की गिरफ्तारी का दिन) को हमारी दुनिया थम सी गई थी. मुझे लगता है कि दुनिया ने मूव ऑन कर लिया था, लेकिन हमने नहीं. शीजान सबसे बुरे दौर से गुजरा है. मुझे नहीं लगता कि उन्हें चीजों को प्रोसेस करने का समय भी मिला, क्योंकि सब कुछ इतने झटके में हुआ, वो भी हम सब से दूर जेल में था. वह इतना मजबूत लड़का है, जो हर चीज को धैर्य से हैंडल करता है. इसका उस पर असर पड़ा, लेकिन वह मजबूती से खड़ा रहा. इस समय वह घर पर शांति से है. हम सबने बहुत सब्र किया है. ऊपरवाले का शुक्र है कि वह आज हमारे साथ है.”
बता दें कि शीजान दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा के साथ रिलेशनशिप में थे. एक्ट्रेस की मां का आरोप था कि शीजान से ब्रेकअप की वजह से ही तुनिषा ने अपनी जान दी थी.
यह भी पढ़ें- Kapil Sharma पर भड़के ‘ब्रह्मास्त्र’ के एक्टर, झूठे कमेंट्स दिखाने पर बोले- ‘आप इंसान अच्छे हैं लेकिन…’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)