जब Kapil Sharma के बुरे फेज में मददगार बने थे Shah Rukh Khan, डिप्रेशन में दी थी ये नसीहत
Kapil Sharma On Shah Rukh Khan: हाल ही में, 'ज्विगाटो' एक्टर कपिल शर्मा ने खुलासा किया है कि कैसे बुरे फेज में शाहरुख खान ने उनका इतना साथ दिया था कि उन्हें बुरे वक्त से लड़ने में साहस मिला था.

Kapil Sharma On His Bad Phase: कॉमेडी की दुनिया में राज करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा आज भले ही कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, लेकिन एक वक्त था, जब वह पर्सनली और प्रोफेशनली बहुत बुरे दौर से गुजर रहे थे. उन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के सेट पर वह अपनी लेट-लतीफी के कारण काफी सुर्खियों में रहते थे. इसके चलते कई स्टार्स उनसे परेशान हो गए थे, वहीं कई स्टार्स ने उन्हें बुरे वक्त में समझा था. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने तो कपिल शर्मा को बुरे वक्त में सपोर्ट भी किया था.
कई स्टार्स को कपिल ने करवाया था इंतजार
आप की अदालत में बात करते हुए कपिल शर्मा ने अपने बुरे फेज को याद किया. उन्होंने बताया कि ‘फिरंगी’ फिल्म के फ्लॉप के बाद वह एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रहे थे. उनकी पर्सनल लाइफ भी रोलर कोस्टर की सवारी सी रही. वह अंदर से दुखी थे, ऐसे में कॉमेडी शो में दूसरों को हंसा पाना उनके लिए बहुत मुश्किल था. वह सेट पर भी लेट पहुंचते थे. वह कई बार अनिल कपूर, अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों को अपने सेट पर इंतजार करवाते थे. शूटिंग भी कैंसिल हो जाती थी. हालांकि, इन सितारों ने बवाल काटने की बजाय कपिल का साथ दिया और उनके बुरे फेज को समझा.
View this post on Instagram
शाहरुख ने कपिल से क्या कहा था?
कपिल शर्मा ने कहा कि जब उनके शो के लिए शाहरुख खान की शूटिंग कैंसिल हुई तो वह बहुत दुखी थे. हालांकि, किंग खान ने कपिल को समझा और उनसे बात की. कॉमेडियन के मुताबिक, शाहरुख ने कपिल से एक घंटे तक बात की और उन्हें एहसास दिलाया कि लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं. ‘पठान’ ने उन्हें ज्यादा टेंशन न लेने के लिए कहा और उनकी बातों ने कपिल शर्मा को अंदर से हील करने का काम किया.
यह भी पढ़ें- GHKKPM Preview: सई ने जान पर खेलकर बचाई वीनू की जिंदगी, घरवाले हुए मुरीद तो गुस्से में आई पाखी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

