Besharam Rang: हिना खान, कनिका मान, शिवांगी जोशी... इन हसीनाओं ने ‘बेशरम रंग’ पर दिखाए जबरदस्त मूव्स, किसने जीता आपका दिल?
Besharam Rang Song Reels: फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ का सोशल मीडिया पर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. छोटे पर्दे की हसीनाएं भी इस गाने पर रील्स बनाती नजर आईं.
![Besharam Rang: हिना खान, कनिका मान, शिवांगी जोशी... इन हसीनाओं ने ‘बेशरम रंग’ पर दिखाए जबरदस्त मूव्स, किसने जीता आपका दिल? Shah Rukh Khan Pathaan Song Besharam Rang Hina Khan Shivangi Joshi Kanika Mann Reels On Deepika Padukone Song Besharam Rang: हिना खान, कनिका मान, शिवांगी जोशी... इन हसीनाओं ने ‘बेशरम रंग’ पर दिखाए जबरदस्त मूव्स, किसने जीता आपका दिल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/15/c177345fc80e7cec53a68f24d8d58cb31671075954011454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Actresses Reels On Besharam Rang: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang Song) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ऑडियंस को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस गाने और डांस मूव्स पर रील्स बनने भी शुरू हो गए हैं. छोटे पर्दे की हसीनाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang Reels) पर रील्स बनाए हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके रील्स.
हिना खान का ‘बेशरम रंग’ पर रील
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम हिना खान (Hina Khan) ने ‘बेशरम रंग’ पर एक रील बनाया है, जो काफी वायरल हो रहा है. हिना खान अपने परफेक्ट डांस मूव्स और कातिल अदाओं से छा गई हैं. इस दौरान वह पीच कलर की वन शोल्डर सीक्विन ड्रेस में गजब ढा रही हैं. खुले बाल और डैंग्लर्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अभी तक इसे ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
View this post on Instagram
शिवांगी जोशी का ‘बेशरम रंग’ पर रील
‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने भी ‘बेशरम रंग’ पर रील बनाया है. ऑरेंज और व्हाइट ड्रेस में शिवांगी अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही हैं. उनके इस वीडियोज को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसे अभी तक करीब 4 लाख लोगों ने पसंद किया है.
View this post on Instagram
कनिका मान का ‘बेशरम रंग’ पर रील
‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ फेम कनिका मान बर्फीले पहाड़ पर भी इस गाने पर रील बनाने से खुद को रोक नहीं पाईं. कैजुअल आउटफिट में उन्होंने ‘बेशरम रंग’ का सिग्नेचर स्टेप किया. कनिका के इस रील को 2 लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. फिलहाल ये बात तो साफ है कि, सोशल मीडिया पर ‘बेशरम रंग’ का क्रेज अपने चरम पर है.
View this post on Instagram
‘बेशरम रंग’ गाने पर क्या है विवाद?
एक तरह जहां लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. नेता से लेकर हिंदू संगठन तक, ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर नाराज हैं. उनकी नाराजगी गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) द्वारा पहनी गई भगवा रंग की मोनोकिनी है. भगवा रंग की ड्रेस और ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang Song Controversy) गाने के बोल पर बवाल मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें- सारा-जाह्नवी-कियारा को छोड़ फिर Uorfi Javed ने अपने नाम किया ये खिताब, फैशन के दम पर बॉलीवुड हसीनाओं पर पड़ीं भारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)