छोटे पर्दे पर शाहरुख खान के 'TED Talks' और सलमान खान के 'Big Boss' में हो सकता है मुकाबला!
एक ओर जहां सलमान का शो 'बिग बॉस' काफी पॉपुलर है तो वहीं दूसरी तरफ यह देखना दिलस्प होगा कि शाहरुख खान कितने लोगों को अपने शो के लिए आकर्षित कर पाता है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'किंग खान' जल्द ही स्टार प्लस के 'TED Talks : नई सोच' शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. बता दें कि छोटे पर्दे शाहरुख खान के शो का मुकाबला कलर्स टीवी के सलमान खान के शो 'बिग बॉस 11' से होने जा रहा है.
'बिग बॉस 11' में सलमान खान वीकेंड पर कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस का जायजा लेने पहुंचेगे, तो वहीं उसी समय शाहरुख खान अपने शो प्रभावशाली लोगों से अपने शो पर बात करेंगे.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख के शो के निर्माता शो का ऐसा टाइम रखना चाहते हैं जिसमें की सलमान के शो के साथ टकराव से बचने का रास्ता बन सके.
एक ओर जहां सलमान का शो 'बिग बॉस' काफी पॉपुलर है तो वहीं दूसरी तरफ यह देखना दिलस्प होगा कि शाहरुख खान कितने लोगों को अपने शो के लिए आकर्षित कर पाता है.
शाहरुख खान ने अपने नए शो 'TED Talks : नई सोच' के बारे में बात करते हुए कहा है, 'इस शो में हम उन लोगों के बारे में बात करेंगी जिन्होंने समाज में बदलाव के लिए प्रयास किए हैं.