नई दिल्ली: एकता कपूर जल्द टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' लेकर आने वाली हैं. इस सीरियल के लिए इन दिनों टीवी एक्टर शाहीर शेख का नाम सबसे सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहीर इस शो में अनुराग बसु के किरदार में नजर आ सकते हैं. उनको लेकर चल रही इन खबरों के बीच अब खुद शाहीर ने सामने आए हैं, हालांकि उन्होंने इस बात को साफ तो नहीं किया कि वो इस शो का हिस्सा हैं या नहीं. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर वो इस शो का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी.

वेबसाइट पिंक विला से बात करते हुए शाहीर ने बताया कि उन्होंने ये सीरियल कभी देखा ही नहीं है. लेकिन अगर उन्हें मौका मिलचा है तो वो इसका हिस्सा जरूर बनेंगे. शाहीर ने कहा, मैंने इस शो के बारे में बहुत सारी अच्छी बातें सुनी हैं. इस शो ने इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया और इस शो की छाप आज भी छोटे पर्दे पर साफ दिखाई देती है. साथ ही मैं ये भी जानता हूं कि बालाजी एक बहुत अच्छा प्रोडक्शन हाउस है जो अपने बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है.''

अब देखना ये होगा कि इस सीरियल और इसकी स्टारकास्ट को लेकर आधिकारिक पुष्टि कब होती है. इसके अलावा सीरियल के मशहूर किरदार प्रेरणा, मिस्टर बजाज और कोमोलिका के लिए कलाकारों की खोज भी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज़' में नज़र आ रही रेहाना मल्होत्रा 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली हैं. अन्य किरदारों के लिए कलाकारों को अभी फाइनल किया जा रहा है. ऐसी खबरें ये भी हैं कि टीवी एक्टर सारा खान की बहन आर्या खान कसौटी जिंदगी की से डेब्यू करने वाली हैं.