शाहीर शेख बने समुद्री लुटेरे, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस बोले- मेरे कैप्टन क्या लग रहे हो...
टीवी एक्टर शाहीर शेख का नया सीरियल वो तो है अलबेला जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस शो में वह एक अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं.
टीवी एक्टर शाहीर शेख (Shaheeh Sheikh) अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके हैं. उनका हर किरदार बाकियों से अलग होता है जिसकी वजह से फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. इस बार अपने नए सीरियल वो तो है अलबेला (Wo Toh Hai Albela) में शाहीर समुद्री लुटेरे बन गए हैं. वह पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन (Pirates of the Caribbean) के फेमस किरदार कैप्टन जैक स्पैरो बन गए हैं. जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शाहीर का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.
शाहीर ने अपने कैप्टन जैक बनने का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जैक स्पैरो. वो तो है अलबेला. शाहीर को अपना ये लुक इतना पसंद आ गया है कि उन्होंने इसमें कई तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फैंस को लुक आया पसंद
शाहीर का ये लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वह इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मेरे कैप्टन.. क्या लग रहे हो. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- तो पाइरेट्स ऑफ कैरिबियन 6 कब रिलीज हो रही है. वहीं शाहीर की को-स्टार रह चुकी एरिका फर्नांडिस ने लिखा- नाइस. कुछ फैंस ने तो शाहीर को इंडियन जैक स्पैरो कह डाला.
वो तो है अलबेला सीरियल की बात करें तो ये राजन शाही के प्रोडक्शन में बना सीरिल है. इस शो में शाहीर कृष्णा के किरदार में नजर आएंगे. ये शो स्टार भारत पर ऑन एयर होगा.
शाहीर की हाल ही में शॉर्ट फिल्म यात्री कृपया ध्यान दें रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ श्वेता बासु प्रसाद भी नजर आईं हैं. ये शॉर्ट फिल्म एमेजॉन मिनीटीवी पर 24 फरवरी को रिलीज हुई है. शाहीर माइथोलॉजिकल किरदार अर्जुन के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें: भाबी जी घर पर हैं: विभूति बने जौहरी, डेविड चाचा संग मिलकर 'तिवारी जी' को ऐसे बनाया बेवकूफ
एक बार फिर बदली 'पृथ्वीराज' की रिलीज़ डेट, अक्षय कुमार ने फैंस को दी ये गुड न्यूज़