रमजान के महीने में इस मुस्लिम एक्टर ने तिरुपति बालाजी मंदिर में किए दर्शन, लोगों का फूटा गुस्सा, बोले- ‘रोजा नहीं....’
Shaheer Sheikh: शहीर शेख ने हाल ही में अपने महाभारत को-स्टार्स संग तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए थे. वहीं एक्टर इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद से ट्रोल्स के निशाने पर हैं.

Shaheer Sheikh Visited Tripati: शहीर शेख टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया है और घर-घर पहचान बनाई है. वहीं पिछले साल कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में शहीर की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इन सबके बीच शहीर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. शहीर ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की थी. साथ ही बताया था कि उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद से कुछ धर्म के रखवालों का उन पर गुस्सा फूट पड़ा है.
रमजान में शहीर ने महाभारत को-स्टार्स संग तिरुपति मंदिर में किए दर्शन
दरअसल शहीर शेख ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वे अपने महाभारत को-स्टार्स के साथ री यूनियन करते नजर आ रहे हैं. शहीर ने 2013 में पौराणिक सीरियल महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाया था. ये शो काफी हिट रहा था। वहीं अब शहीर अपने महाभारात सीरियल के को-स्टार्स संग तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे. तस्वीरों में एक्टर तमिलनाडु की पारंपरिक ड्रेस पहने हुए हैं. वहीं एक तस्वीर में वे अपने शो के को-स्टार्स के साथ मंदिर के बाहर हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं. शहीर के साथ फोटोज में सौरव शर्मा, अर्पिता रांका और ठाकुर अनूप सिंह सहित कई कलाकार नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ शहीर ने कैप्शन में लिखा, “ हमारा महाभारत गैंग तिरुपति से कुछ खूबसूरत यादें लाइव बना रहा है। ध्यान रहे कि हम लोग इतना मिलते नहीं हैं. शायद 6 महीने में एक बार या कभी-कभी सालों में एक बार. लेकिन ये तस्वीरें हमारे बीच की बॉन्डिंग का प्रमाण हैं. हम हमेशा एक-दूसरे की सेहत के बारे में अपडेट रहते हैं. हर बार जब हम मिलते हैं तो हमारे बीच की एनर्जी अमेजिंग होती है. इन 13 सालों ने हमें महाभारत की यात्रा शुरू करने के समय से कहीं ज़्यादा करीब ला दिया है. हालाँकि साथ में सिर्फ़ 1 दिन ही था, हमने अपने समय का भरपूर फ़ायदा उठाया. टीम को शुभकामनाएँ और फिर से एक होने की ढेरों शुभकामनाएँ.”
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ट्रोल्स के निशाने पर आए शहीर
हालांकि शहीर को इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद से ही कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल शहीर शेख मुस्लिम हैं और फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है. ऐस में शहीर का मंदिर जाना कुछ लोगों को रास नहीं आया है और उन्होंने इसके लिए एक्टर को काफी भला-बुरा कहा है.एक ने लिखा है, “ क्या ये मुस्लिम हैं” वही एक और यूजर ने लिखा, “ रमजान में ऐसा नापाक काम.” वहीं एक ने पूछा, " क्या रमजान के महीने में उन्होंने रोजा नहीं रखा है."
वहीं हर बार की तरह शहीर ने इस बार भी ट्रोल्स को नजरअंदाज कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
