Pavitra Rishta 2: नई कास्ट के साथ 'पवित्र रिश्ता' की शूटिंग शुरु, अर्चना और मानव की पहली झलक आई सामने
Pavitra Rishta 2 First Look: टीवी का सबसे फेमस शो ‘पवित्र रिश्ता’ अब अपने नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर मेकर्स ने शो के सभी किरदारों की झलक भी शेयर की है.
![Pavitra Rishta 2: नई कास्ट के साथ 'पवित्र रिश्ता' की शूटिंग शुरु, अर्चना और मानव की पहली झलक आई सामने Shaheer Sheikh will play the role of Manav in the new season of Pavitra Rishta Pavitra Rishta 2: नई कास्ट के साथ 'पवित्र रिश्ता' की शूटिंग शुरु, अर्चना और मानव की पहली झलक आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/73a22ad9d7404c7f7073a18467a7b626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
7 साल बाद पवित्र रिश्ता और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स का इंतजार आखिर खत्म हो ही गया है. बता दें कि मुंबई में शो के दूसरे सीजन की शूटिंग की शुरुआत रविवार को हो गई है. इसके सभी किरदारों की घोषणा भी कर दी गई है. बता दें कि इस बार एकता कपूर ये शो डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए ला रही हैं. जिसमें मानव के रूप में सुशांत की जगह शहीर शेख दिखाई देने वाले हैं. और अंकिता लोखंडे एक बार फिर अर्चना का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं.
जल्द शुरू होगा पवित्र रिश्ता 2.0
शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रविवार को शूटिंग के पहले दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शहीर शेख अंकिता लोखंडे के साथ हाथों में क्लैपबोर्ड लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. और एक तस्वीर में उनके साथ उषा नाडकर्णी भी पोज दे रही हैं. वहीं इसके कैप्शन में लिखा गया कि, कभी-कभी सबसे सामान्य जीवन में, हमें सबसे असाधारण प्रेम कहानियां मिलती हैं! मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी की साक्षी #पवित्रारिश्ता शूटिंग शुरू होती है. #ALTBalaji पर जल्द ही स्ट्रीमिंग.
फैन्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वहीं तस्वीरों के सामने आते ही फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई. और उन्होंने इन तस्वीरों पर खूब लाइक्स और कमेंट किए. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, शो में हम सुशांत को मिस करेंगे लेकिन कोई बात नहीं शहीर भी शानदार काम करेंगे.वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि, ऑल द बेस्ट शाहीर , मुझे पता है कि आपके पास हमारे लिए सबसे अच्छा स्टोर है. एक तीसरे फैन ने लिखा, सुशांत की जगह कोई नहीं ले सकता..लेकिन मैं इसे एक नई कहानी मानूंगा. चौथे ने कहा, मुझे यकीन नहीं है कि मैं एसएसआर के अलावा मानव के रूप में किसी और से प्यार कर सकता हूं, लेकिन नई जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हूं! काश ये एक नई कहानी होती.
ये पूरी तरह से डिजिटल शो है
शो के कास्टिंग डायरेक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि, पवित्र रिश्ता 2.0 पूरी तरह से डिजिटल है. सच कहूं, तो ये हर किसी के लिए एक चुनौती है. ये टास्क सिर्फ मेरे लिए नहीं है, बल्कि उन अभिनेताओं के लिए भी है, जिन्हें लॉक किया गया है. हमने पहले जो कुछ देखा है, उसने एक बेंचमार्क सेट कर दिया है. अगर ये एक नया शो होता, तो हम जो कुछ भी करते, वह लोगों के लिए ताज़ा होता. लेकिन अब पहले से ही, हम सभी पास एक बेंचमार्क है.
नए किरदारों के लिए चुनौती है
उन्होंने आगे कहा, शो में दो लोग पुराने हैं इनमें अंकिता लोखंडे अर्चना की भूमिका निभा रही हैं, उषा मैम उनकी भूमिका निभा रही हैं. हम उन्हें पहले ही देख चुके हैं और उन्हें प्यार किया है. लेकिन बाकी अभिनेताओं के लिए ये एक चुनौती है. विशेष रूप से मानव के लिए, शाहीर शेख के लिए उस स्थान तक पहुंच पाना एक बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें-
Aishwarya Rai की बेटी Aaradhya Bachchan ने स्टेज पर डांस के बाद दी शानदार स्पीच, देखें Video
Sunny Leone ने वीडियो शेयर कर फैंस को दिया मजेदार चैलेंज, पूछा ये सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)