Bigg Boss 13: बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल एक बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी की फैन हैं. पिछले सप्ताह गौतम की एंट्री शो में हुई थी. उन्हें देख शहनाज अपनी फीलिंग्स को रोक नहीं पाईं और सभी के सामने उन्हें किस करने लगीं.
इसके बाद सभी ने शहनाज की खूब चुटकी ली. सिर्फ घरवाले ही नहीं बल्कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी शहनाज को चिढ़ाते हुए कहा अगर आपकी जगह सिद्धार्थ ने ऐसा किया होता तो क्या बर्दाश्त कर पाती? शहनाज ने बाद में गौतम गुलाटी से सभी के सामने माफी भी मांगी.
अब शहनाज की माफी पर गौतम गुलाटी का रिएक्शन सामने आया है. गौतम ने ट्विटर पर रिएक्ट करते हुए एक ट्वीट किया जिसे बाद में हटा लिया. ट्वीट में गौतम ने लिखा था "मैं बिल्कुल भी नहीं डरा हूं. शहनाज ऐसी ही हैं, सुपर फनी और एंटरटेनिंग. भगवान उनका और सिद्धार्थ शुक्ला का भला करें.''
शो से वापस आने के बाद गौतम ने यह भी कहा था कि ये एपिसोड सुपर एंटरटेनिंग होगा. वहीं फैंस को गौतम और शहनाज की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री खूब पसंद आई. शो में शहनाज आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करती रहती हैं, जिससे वो लाइमलाइट में बनी रहें. कभी सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार करती नजर आती हैं तो कभी बच्चों जैसी हरकतें करती नजर आती हैं.
शहनाज सिद्धार्थ को लेकर कितनी पोजेसिव हैं यह बात सभी को पता है. बुरे वक्त में भी सिद्धार्थ शहनाज का साथ नहीं छोड़ते हैं. अब देखना यह है कि आखिर कौन होगा शो का विनर.