रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान स्पेशल गेस्ट बनकर बिग बॉस के घर में आने वाले हैं. बिग बॉस के घर में आने के बाद शाहरुख खान ना सिर्फ सलमान खान के साथ सवाल-जवाब का खेल खेलेंगे, बल्कि कंटेस्टेंट्स के साथ भी मस्ती करते हुए नज़र आएंगे.

कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में शाहरुख खान, सलमान खान से मजेदार सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं सवाल का सही जवाब नहीं देने पर सलमान खान को करेले का जूस भी पीना पड़ता है. शाहरुख खान, सलमान खान के साथ मजाक करते हुए कहते हैं सब जानना चाहते हैं कि आप शादी कब कर रहे हैं. इस सवाल का जवाब देने की बजाए सलमान खान करेले का जूस पीना ही पसंद करते हैं.


इसके बाद शाहरुख खान दीपक को अपनी एक्टिंग करने के लिए कहते हैं. दीपक एक कदम आगे बढ़ते हुए एक्टिंग के साथ शाहरुख खान को डांस भी करके दिखाता है. इसके अलावा करणवीर को भी कुछ कुछ होता है फिल्म का डायलॉग बोलने का टास्क मिलता है.

Bigg Boss 12: वीकेंड का वार एपिसोड में आया ट्विस्ट, बेघर हुआ ये कंटेस्टेंट

वहीं आज इविक्शन के बात करें तो सेमीफिनाले वीक से ठीक पहले एक कंटेस्टेंट का बिग बॉस के घर में सफर खत्म होने वाला है. इस हफ्ते सोमी, रोहित और करणवीर बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.