Shailesh Lodha On Quitting TMKOC: बीते कुछ समय से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) काफी सुर्खियों में है. साल 2008 से प्रसारित हो रहे शो ने कई सालों तक लोगों का मनोरंजन किया, लेकिन पिछले कुछ समय से इस शो के फेवरेट सितारे धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं. 5 साल पहले शो की दयाबेन यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) ने प्रेग्नेंसी की आड़ में शो छोड़ा था और अब उनकी वापसी असंभव है. वहीं, कुछ समय पहले शो के मुख्य किरदार में से एक तारक मेहता (Taarak Mehta) अचानक शो से गायब हो गए थे.


अचानक शो से गायब हो गए थे शैलेश लोढ़ा


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के करीबी दोस्त तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने इस साल की शुरुआत में ही शो को छोड़ दिया था. वह TMKOC में फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाख समझाने के बाद भी उनका शो में आने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन इस पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और न मेकर्स इस पर बात कर रहे हैं. हाल ही में, शैलेश लोढ़ा से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने प्रतिक्रिया दी.


TMKOC छोड़ने पर शैलेश लोढ़ा


अपने अपकमिंग शो ‘वाह भाई वाह’ (Waah Bhai Waah) के लॉन्चिंग में पहुंचे शैलेश से जब ‘ई-टाइम्स’ ने पूछा कि, क्या वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ रहे हैं, तब अभिनेता ने इस पर कमेंट करने से साफ इनकार कर दिया और बात को बदलते हुए कहा, “आज हम यहां ‘वाह भाई वाह’ के लिए हैं, तो सिर्फ उसकी ही बातें करते हैं.” प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) कई इंटरव्यूज में दिशा वकानी को लेकर मुखर रहे हैं, लेकिन शैलेश को लेकर प्रतिक्रिया देने से वह भी बचते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें


Kiccha Sudeep: Ajay Devgn संग ट्विटर पर बहस के बाद Kajol के साथ काम करना चाहते हैं किच्चा सुदीप, बोले-सपना पूरा नहीं हो पाएगा


ऐसी आलशीन जिंदगी जीते थे 'अनोखे लाल सक्सेना', 50 लाख की नौकरी छोड़ आज निभा रहे पागल का किरदार!