जब फिल्म के सेट पर Shakti Kapoor को पड़े ताबड़तोड़ 3 थप्पड़, बेइज्जती के बाद एक्टर ने लिया था ये फैसला
Shakti Kapoor Want To Quit Bollywood: 70 साल के शक्ति कपूर अपनी बॉलीवुड करियर को लेकर कई गंभीर खुलासे किए हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में एक्टर असरानी, टीकू तलसानिया के साथ नजर आए थे.
Shakti Kapoor Want To Quit Bollywood: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बड़े पर्दे पर ज्यादातर विलेन के अवतार में नजर आने वाले एक्टर ने बताया कि एक वाकये के बाद वह बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे. जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और गंभीर अभिनय की वजह से खास पहचान बनाने वाले एक्टर शक्ति कपूर की ये बात सुनकर सभी को झटका लग गया.
'द कपिल शर्मा शो' में आए दिग्गज एक्टर्स
हाल में शक्ति कपूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के सुपरहिट शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में शामिल हुए थे. इस शो में एक्टर हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आए थे. इसमें असरानी (Asrani), पेंटल (Paintal) और टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) जैसे एक्टर्स शामिल थे. ये सभी 'द कपिल शर्मा शो' के रविवार के एपिसोड में दिखाई दिए.
View this post on Instagram
फिल्म की शूटिंग पर हुई थप्पड़ों की बरसात
यहां सभी कलाकारों ने अपने करियर से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाए. इसमें शक्ति कपूर ने उस दौर को याद किया जब फिल्म 'मवाली' की शूटिंग के दौरान उन्हें ताबड़तोड़ थप्पड़ पड़े थे, इस बेइज्जती के बाद एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. 70 वर्षीय एक्टर ने खुलासा किया कि, "मैंने पेंटल के साथ अपनी पहली कॉमेडी फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' की थी. यह सच में एक बेहतरीन फिल्म थी, इसलिए जब राज सिप्पी ने मुझे एक कॉमेडी रोल के लिए संपर्क किया तो मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी विलेन वाले रोल्स के लिए तारीफें हो रही हैं तो फिर वह मुझे क्यों पसंद कर रहे हैं?" वो भी कॉमेडियन? उसके बाद मैंने साल 1983 में 'मवाली (Mawaali)' नाम की एक फिल्म की. जब मैं फिल्म में अपना पहला शॉट दे रहा था तो कादर खान ने मुझे जोरदार थप्पड़ मारा और मैं जमीन पर गिर पड़ा, फिर दूसरे शॉट में अरुणा ईरानी ने मुझे थप्पड़ मारा और मैं जमीन पर गिर पड़ा. तीसरी बार भी ऐसा ही हुआ."
बॉलीवुड छोड़कर जाने लगे थे शक्ति कपूर
शक्ति ने बताया कि, उन थप्पड़ों की बरसात के बाद वह अपने करियर को लेकर टेंशन में आ गए थे. उन्होंने कहा, "इस हादसे से गुजरने के बाद मैं यह सोचकर परेशान हो गया कि मेरा करियर खत्म हो गया है. के. बापैया फिल्म का निर्देशन कर रहे थे और कादर खान भी फिल्म का हिस्सा थे. मैं कादर खान के पास गया और उनसे कहा, 'मैं आपके पैर पड़ता हूं." कृपया मेरा शाम का टिकट बुक करा दें. मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता. मेरा करियर खत्म हो गया है और मैंने अभी तक शादी भी नहीं की है."
एक्टर ने भी कहा कि, फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई हीरो बनने ही आता है लेकिन अगर कोई कॉमेडी या एक्शन में हिट हो गया तो समझो वो हीरो ही है. फिर शक्ति कपूर ने अजय देवगन के पिता और एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन की सलाह पर बॉलीवुड में रूकने की बात कही.
यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी से शादी करना धर्मेंद्र के लिए नहीं था आसान, पहली पत्नी ने तलाक देने से किया था इंकार तो...