भारत का पहला सुपरहीरो शक्तिमान जो 80 के दशक में हम सब बच्चों का फेवरिट था. हम सब हर रविवार को बड़ी बेसब्री से दोपहर के 12 बजने का इंतजार किया करते थे. इस वक्त दूरदर्शन पर शक्तिमान टेलीकॉस्ट किया जाता था. धारावाहिक में मुकेश खन्ना शक्तिमान का किरदार निभा रहे थे. शक्तिमान में बहुत सारे विलेन भी थे. जिसमें से एक किरदार था डॉ. जेकॉल का. डॉक्टर जैकाल सुपर साइंटिस्ट थे, शक्तिमान के सबसे बड़े दुश्मनों में भी उनकी गिनती मानी जाती थी. धारावाहिक में डॉ जेकॉल का किरादार ललित परिमु ने निभाया था. इन दिनों ललित परिमु कहां और कैसी हालत में हैं उनकी जिंदगी कैसे कट रही है? इस बारे में शायद ही कोई जानता होगा. तो आइए जानते हैं आखिर जेकॉल हैं कहां और किस हालत में?
इस सीरियल में शक्तिमान का सबसे बड़ा दुश्मन साइंटिस्ट डॉक्टर जैकाल हुआ करते थे. डॉक्टर जैकाल और शक्तिमान के बीच हमेशा एक कड़ी टक्कर वाला मुकाबला हुआ करता था कहीं ना कहीं शक्तिमान के ऊपर जैकॉल अपने अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट भी ट्राई करता रहता था. जिसकी वजह से उसको हार का भी सामना करना पड़ता था. लेकिन शक्तिमान के बंद होने के बाद में डॉक्टर जेकॉल कहां गायब हो गए इसकी जानकारी अभी बहुत कम लोगों को है.
बढती उम्र के कारण बंद किया काम
ललित ने बढ़ती उम्र की वजह से फिल्मों में काम करना बिल्कुल बंद कर दिया है. इस समय वे अपनी खुद की एक्टिंग एकेडमी चलाते हैं. एक्टिंग छोड़कर ललित ने राइटिंग की तैयारी शुरू कर दी थी. ललित की कई किताबें भी प्रकाशित हुईं. ऐसा माना जा रहा है कि शक्तिमान के नए प्रसारण में एक बार फिर से ललित इसी किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे. बता दें पिछले साल ललित कोरोना की चपेट आ गए थे.
स्कैम 1992 में दिखे थे ललित
कुछ ही समय पहले वेब सीरीज स्कैम 1992 में ललित को लंबे समय बाद देखा गया. एक्टर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. जिनमें हैदर, एजेंट विनोद, मुबारकां, शामिल हैं.