Bigg Boss 16 के घर में हुआ जंग का मौहाल, 'कैप्टेंसी टास्क' के लिए शालीन-अर्चना में हुई तकरार
Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस का सीजन 16 इन दिनों जमकर धमाल मचा रहा है. इस बीच शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर के सदस्यों के बीच तगड़ी नोक झोंक देखने को मिल रही है.
![Bigg Boss 16 के घर में हुआ जंग का मौहाल, 'कैप्टेंसी टास्क' के लिए शालीन-अर्चना में हुई तकरार shalin bhanot and archana gautam fight During captaincy task in Bigg boss 16 latest promo watch here Bigg Boss 16 के घर में हुआ जंग का मौहाल, 'कैप्टेंसी टास्क' के लिए शालीन-अर्चना में हुई तकरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/e4a05c7f28291d81de6708a55e8b8fff1665394224685453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg boss 16 Captaincy Task: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बहुचर्चित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. हमेशा की तरह इस बार भी छोटे पर्दे का ये मशहूर शो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कैप्टेंसी टास्क के दौरान शो के कंटेस्टेंट्स शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच तकरार देखने को मिल रही है. इसके अलावा घर का कप्तान बनने के लिए माहौल काफी गर्माया हुआ नजर आ रहा है.
कैप्टेंसी टास्क के लिए बिग बॉस के घर में छिड़ी जंग
सोमवार को कलर्स टीवी की ओर से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस सीजन 16 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर का कप्तान बनने के लिए शो के सदस्यों के बीच तीखी नोंक झोक देखने को मिल रही है. ऐसे में कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट शालीन भनोट और अर्चना गौतम सिंह के बीच तगड़ी तकरार होती है. दरअसल इस सीजन बिग बॉस के घर में तीसरे कैप्टेंसी टास्क के लिए शिव ठाकरे और गौतम विग के बीच मुकाबला चल रहा होता है. जिसके लिए शालीन टास्क के आधार पर घर का लगेज शिव के सिर पर रखने जाते दिखते हैं और अर्चना उनका ऐसा करने से रोकती हैं. इस बीच शालीन अर्चना को धक्का देते हैं. जिसके बाद पूरे घर का महौला बिगड़ जाता है. इस वीडियो में आप ये घमासान आसानी से देख सकते हैं. ये पूरा मामला सोमवार को बिग बॉस 16 में इस एपिसोड को दिखाया जाएगा.
View this post on Instagram
कौन बनेगा घर का नया कैप्टन
कैप्टेंसी टास्क के दौरान छिड़े इस विवाद के बाद हर तरफ ये चर्चा हो रही है कि आखिर शिव ठाकरे और गौतम विग में से कौन घर का अगला कप्तान बनेगा. लेकिन जिस तरह से इस प्रोमो में दिखाया गया है, उसके हिसाब से लगता है कि बिग बॉस इस टास्क को कहीं रद्द न कर दें. हालांकि इस बात का अनुमान पूरा लगाया जा सकता है कि सोमवार को बिग बॉस 16 का (Bigg Boss 16) ये एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है.
Phone Bhoot: भयानक कॉमेडी के साथ रिलीज हुआ कैटरीना कैफ के 'फोन भूत' का ट्रेलर, मैजिकल पावर की दिखी फिल्म में झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)