बिग बॉस 16 में आने से पहले जॉबलेस थे Shalin Bhanot? एक्टर ने बताई सच्चाई
Shalin Bhanot On His OTT Debut: शालीन भनोट ओटीटी की एक सीरीज में काम कर चुके हैं. ऐसे में वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू तब ही कर चुके थे, जब वे बिग बॉस 16 में नहीं आए थे.
Shalin Bhanot On People Thought He Was Jobles: शालीन भनोट ने बिग बॉस से काफी पॉपुलैरिटी गेन की. इससे पहले लोग यही मान रहे थे कि इस शो से पहले शालीन के पास काम नहीं था. लेकिन अब एक्टर ने इस बारे में क्लियर किया है कि उन्होंने काम करना कभी बंद नहीं किया था. वे स्ट्रगल कर रहे थे. बिग बॉस 16 में आने के बाद से एक्टर की किस्मत ने पल्टी मारी.
शालीन भनोट ने अपने ओटीटी डेब्यू पर की बात
पिंकविला के मुताबिक एक्टर ने बताया कि उस वक्त शालीन बहुत एक्साइटेड हो गए थे जब उन्हें पता चला था कि वे रणदीप हुड्डा संग काम करने जा रहे हैं. वहीं एक्टर ने ये भी शेयर किया कि उन्होंने जब अपनी नई लग्जरी कार खरीदी तो वे क्या महसूस कर रहे थे. एक्टर ने बताया कि 'मैं बहुत एक्साइडेट हूं कि अब करीब 2 साल की मेरी मेहनत मुझे पे कर रही है. मेरी ऑडियंस ये सब देख रही है. मेरी मेहनत रंग लाई.'
View this post on Instagram
रंग लाई शालीन भनोट की मेहनत
उन्होंने आगे कहा- 'मैं बहुत खुश हूं कि मुझे सबसे इतना प्यार मिल रहा है. वह रोल काफी मुश्किल था. मैं बहुत एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी क्योंकि मैंने अपना एक भी सिंगल शॉट नहीं देखा है. बिग बॉस 16 से वापस आने के बाद ही मैंने इस सीरीज के लिए डब पूरा किया.' 'रणदीप हूडा एक फाइन एक्टर हैं. उनका क्राफ्ट कमाल का है. उनके साथ काम करना मेरा सौभाग्य था. वो मुझसे बहुत सीनियर हैं. मैं उन्हें भैया कहकर पुकारता हूं. उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए एक लर्निंग प्रॉसेस था.'
'और लोग समझे मेरे पास काम नहीं था..'
एक्टर ने आगे बताया- 'इस किरदार को निभाने के लिए मुझे कई ट्रॉन्सफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा. मुझे आर्टिफिशियल दाढ़ी लगाने की आदत भी नहीं है. तो मैंने अपनी असली दाढ़ी उगाई. मुझे इसके लिए 4 से 5 महीने लगे. डेढ साल तक मुझे इसे मेंटेन करके रखना पड़ा. मैंने इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग पूरी की और मैं बिग बॉस 16 के घर में चला गया. उस वक्त लोगों ने सोचा कि मेरे पास काम नहीं था. जबकि मैं वेब सीरीज के लिए काम कर रहा था. मैंने 120 दिन काम किया. उस रोज करीब 17-18 सिटीज में ट्रेवल किया.'
ये भी पढ़ें : Ab Dilli Dur Nahin: बोकारो से बड़े पर्दे तक, दिलचस्प है Imran Zahid का सफर, सक्सेज पर बोले- शिद्दत से काम किया