Dalljiet Kaur Latest Glamourous Photos: बिग बॉस में अपनी 'फेक लव स्टोरी' चलाने के चलते शालीन भनोट का बुरा हाल हो चला है. टीना दत्ता और शालीन भनोट की झूठ-मुठ की बेवफाई अब ऐसा रंग ले चुकी है कि दोनों ने एक दूसरे के छुपे राज दुनिया वालों के सामने खोल कर रख दिए हैं. ऐसे में दोनों की इमेज को तो तगड़ा झटका लगा ही है तो वहीं इन दिनों शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का बिग बॉस के घर में बुरा हाल भी हो चुका है. जहां एक तरफ शालीन भनोट बिग बॉस के घर में लोगों से बात करने के लिए तरस रहे हैं तो वहीं दूसरी और उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर सोशल मीडिया पर बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं. शालीन भनोट का जब-जब बिग बॉस के घर में घरवालों के साथ झगड़ा हुआ है तब-तब झगड़े में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) का नाम सामने आया है.


दलजीत कौर का हॉट अंदाज़ 


दलजीत कौर का इतना जिक्र हो ही रहा है तो हमने सोचा क्यों ना एक दफा आपको भी दलजीत कौर की लेटेस्ट अपडेट दे दी जाए. जहां दलजीत कौर के एक्स हसबैंड बिग बॉस में हैरान परेशान नजर आ रहे हैं तो वहीं दलजीत कौर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए दर्शकों से पूछ रही हैं कि उनकी इन तस्वीरों में दर्शकों की सबसे फेवरेट तस्वीर कौन सी है. दलजीत कौर ने हाल ही में एक रील शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी ढेर सारी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दलजीत कौर ने कैप्शन में लिखा इनमें से आपकी फेवरेट कौन सी है ?






 दलजीत ने जब किया था शालीन का समर्थन 


वैसे फेवरेट की बात करें तो दलजीत कौर की हर एक फोटो पर फैंस अपना दिल हारते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों दलजीत कौर ने शालीन भनोट को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था जिसके चलते लोगों को लगा था कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो चला है, लेकिन दलजीत कौर ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा कि बेशक शालीन को आज मैं सपोर्ट कर रही हूं, लेकिन मैं बिल्कुल भी नहीं भूली हूं कि पास्ट में मेरे साथ क्या हुआ था. शालीन से तलाक के दौरान दलजीत कौर काफी बेबस नजर आईं थी. कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते हुए दलजीत कौर का बुरा हाल हो गया था.