Bigg Boss 16: घर से बाहर जान के लिए शिव ठाकरे-एमसी स्टैन के सामने गिड़गिड़ाए शालीन भनोट, बोले - मुझे नॉमिनेट कर दो
Bigg Boss 16: शालीन भनोट इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो हमेशा घर में और घर के बाहर अपनी हरकतों के लिए चर्चा में रहते हैं. उनकी बचकानी हरकतों की वजह से उन्हें कोई भी सीरियसली नहीं लेता.
Bigg Boss 16: रियलिटी शो बिगबॉस 16 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और शो जल्द ही खत्म होने वाला है. बीते हफ्ते के वीकेंड एपिसोड में सौंदर्या शर्मा एविक्ट हो चुकी है. घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट रह गए हैं जिनमे से शालीन भनोट एक हैं. बता दें कि शालीन भनोट इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो हमेशा घर में और घर के बाहर अपनी हरकतों के लिए चर्चा में रहते हैं. उनकी बचकानी हरकतों की वजह से उन्हें कोई भी सीरियसली नहीं लेता. पहले उनके और टीना के सो-कॉल्ड लव एंगल उनके फेवर में नहीं रहा और शो में कथित तौर पर उनके झूठे किस्सों ने उन्हें घर में बाकी लोगों से दूर कर दिया.
आखिर क्यों घरवाले शालीन भनोट को करते है इग्नोर?
शालीन के झूठे किस्सों ने उन्हें हमेसा मुंह की खाने पर मजबूर किया है, लेकिन वह अपनी हरकतों में सुधार नहीं लाते. वह खुदको शाहरुख खान समझ हमेसा एक्टिंग मॉड में रखते हैं. जिसकी वजह से वह मजाक के पात्र भी बन जाते हैं. ऐसे तो शालीन ने हमेसा से अपने स्टूपीडीटी के लिए घरवालों को इरीटेट किया है.
यहां तक बिगबॉस भी उनको कई बार फटकार लगा चुके हैं लेकिन इसबार बात कुछ और है. वीकेंड के वॉर के बाद अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिलता है कि शालीन एक-एक कर सारे घरवालों से बात करने की कोशिश में लगे हुए दिखते हैं. शालीन को उनका अकेलापन काटता है.
View this post on Instagram
पहले वह बातचीत की शुरुआत निमृत कौर से करते है वह उन्हें एंटरटेन नहीं करती है और चली जाती है. फिर शालीन प्रियंका से दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए नजर आते है प्रियंका "सोचती हूं" कहकर उन्हें टाल देती हैं.
प्रोमो में हम देखते है कि शालीन रोते हुए अपनी फीलिंग्स और एंग्जायटी को एक्सप्रेस करते हुए शिव और एमसी स्टैन से कहते हैं कि उनसे कोई बात करने वाला नहीं है और सब अपने अपने में लगे हुए है. शालीन ने कहा, "ऐसे यहां नहीं रह पाऊंगा प्लीज मुझे स्टैन और शिव तुम लोग नॉमिनेट कर दो और घर भेज दो."
यह भी पढ़ें- ‘मैं अंदर से मर रही थी’, Bigg Boss फेम एक्ट्रेस ने 2 सालों तक झेला डिप्रेशन, अब छलका दर्द