Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के साथ अपने रिश्ते पर शालीन भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात
Bigg Boss 16: टीवी शो 'बिग बॉस 16' में शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिल रही हैं. अब एक्टर ने उनके साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
![Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के साथ अपने रिश्ते पर शालीन भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात Shalin Bhanot talk about his relationship with Sumbul Touqeer in Bigg Boss 16 Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के साथ अपने रिश्ते पर शालीन भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/2c915014ffc1507e425440bdbf7441561665032254509454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shalin Bhanot On Sumbul Touqeer: टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) सुर्खियों में बना हुआ है. सलमान खान (Salman Khan) का होस्टेड शो जब से शुरू हुआ है, इसका घर जंग का मैदान बना हुआ है और सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. बिग बॉस हाउस में पल भर में दोस्ती और दुश्मनी देखने को मिल रही है. हालांकि, गेम के दौरान दो कंटेस्टेंट्स की नजदीकियां ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बनी हुई है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की, जिनके बीच शुरुआत से ही नजदीकियां देखने को मिल रही हैं.
सुंबुल और शालीन ‘बिग बॉस 16’ में दोस्ती का दावा करते हैं, लेकिन उनके बीच की नजदीकियां न केवल फैंस बल्कि घरवालों के दिल में भी शक पैदा कर रही है. मान्या सिंह (Manya Singh) समेत अन्य कंटेस्टेंट को दोनों की बॉन्डिंग साफ दिखाई दे रही है और अब तो टीना दत्ता (Tina Datta) ने भी उनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिये, जिस पर शालीन ने सच्चाई बताई.
सुंबुल संग रिश्ते पर बोले शालीन
दरअसल, हुआ यूं कि, रूम चुनने के मामले को लेकर टीना दत्ता शालीन भनोट से नाराज होती हैं. जब शालीन टीना को मनाने आते हैं, तब वह आखिरकार पूछ ही लेती हैं कि, उनके और सुंबुल के बीच क्या पक रहा है, क्योंकि जब उन्होंने उनके साथ रूम शेयर करने की बात कही तो उनका मुंह बन गया था. हालांकि, शालीन सफाई देते हैं कि, उनके बीच कुछ नहीं है. वह सुंबुल को बच्ची कहते हैं. वहीं, जब रूम में सुंबुल की एंट्री होती है तो दोनों शांत हो जाते हैं और बात को बदल देते हैं. यही नहीं, टीना मुस्कुराने लगती हैं, जब सुंबुल रूम में आकर शालीन के हाथों को चूमती हैं. उस वक्त शालीन को भी शरमाते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)