Bigg Boss 16: गुस्से में शालीन भनोट ने बीच में ही छोड़ा शो, भड़के सलमान खान ने मांगा 2 करोड़ जुर्माना
Shalin Bhanot Quit Bigg Boss 16: सलमान खान ने शालीन भनोट को जमकर फटाकर लगाते हुए उन्हें शो छोड़ने पर लूजर कहा. साथ ही शालीन से शो बीच में छोड़ने की सजा भी सुना दी.
![Bigg Boss 16: गुस्से में शालीन भनोट ने बीच में ही छोड़ा शो, भड़के सलमान खान ने मांगा 2 करोड़ जुर्माना shalin bhanot will quit bigg boss 16 salman khan asked him to pay 2 crore as fine details Bigg Boss 16: गुस्से में शालीन भनोट ने बीच में ही छोड़ा शो, भड़के सलमान खान ने मांगा 2 करोड़ जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/adde381d683694321ae4e5d34bbfe2761667274378190145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shalin Bhanot Quit Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में इस बार बहुत बड़ा भूचाल आ गया है, जब शालीन भनोट और सलमान खान में तीखी बहस हो गई. इतना ही नहीं रैपर एमसी स्टेन को भी सलमान के गुस्से का सामना करना पड़ा. शनिवार को शो में बदतमीजी करने वाले खिलाड़ियों पर सलमान खान का गुस्सा फूटने वाला है. इसका प्रोमो भी जारी हो चुका है. सलमान के रौद्र रूप को देख घरवाले सहमें हुए नजर आएंगे लेकिन इस हफ्ते शायद एक खिलाड़ी की शो से छुट्टी हो जाए.
शालीन और स्टेन पर भड़के सलमान
शुक्रवार का वार में एमसी स्टैन और शालीन भनोट के बीच भयंकर लड़ाई हुई थी, जिसके बाद बिग बॉस ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों शांत नहीं हुए. अब सलमान खान जब दोनों को आइना दिखाने की कोशिश करते हैं तो शालीन अपनी बात पर अड़ जाते हैं, जिससे सलमान का पारा और हाई हो जाता है. फिर सलमान से शालीन से पूछते हैं कि, तो क्या करोगे जान से मार डालोगे उसे? इतना कहते ही सलमान खान अपना कोट उतारकर स्टेज पर फेंक देते हैं.
शालीन ने क्विट किया बिग बॉस
शालीन सलमान से कहते हैं, शो में या तो ये रहेगा या मैं...फिर जवाब में सलमान ने कहा कि आपको किसी ने रोका नहीं है. इतने सुनते ही शालीन वॉलेंटरी एक्जिट के जरिए शो छोड़कर जाने लगते हैं. फिर सलमान शालीन को बताते हैं कि शो बीच में छोड़ने पर उनके साथ क्या-क्या होगा?
2 करोड़ का जुर्माना भरोगे, लूजर कहलाओगे
सलमान ने शालीन को बताया, “जीतने आए थे और क्विट करके जा रहे हो...? तुम्हारा ही नुकसान है. इसका मतलब है तुम हैंडल नहीं कर सकते..दोनों तरफ तुम्हारा ही मजाक उड़ना है. एक तो तुम्हें 2 करोड़ देने पड़ेंगे.वो तो आप दे दोगे..आपको पैसो की कमी है नहीं भाई. और क्विटर और लूजर के नाम से जाने जाओगे...कि ये कोई भी काम पूरा नहीं करता बीच में छोड़ देता है. वो सब आपको मंजूर है तो वेलकम है.”
View this post on Instagram
वहीं सलमान एमसी स्टैन को गाली-गलौच करने पर खूब डांटते हैं और स्टेन भीगी बिल्ली की तरह चुपचाप सुनता रहता है. साथ ही सलमान, शालीन के शो छोड़ने पर टीना दत्ता पर इल्जाम न डालने की भी बात कहते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss हाउस में हो सकती है निम्रत कौर के बॉयफ्रेंड की एंट्री.....कैसा होगा अब्दु रोज़िक का रिएक्शन ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)