Shama Sikander Birthday: बचपन में देखी गरीबी, 16 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, जानिए शमा सिकंदर से जुड़ी दिलचस्प बातें
Shama Sikander Lesser Known Facts: एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने बॉलीवुड, टीवी और वेब सीरीज की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आइए शमा के 41वें बर्थडे पर उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं.
Shama Sikander Birthday Special: एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) अपनी बोल्डनेस के लिए आए दिन लाइमलाइट बटोरती नजर आती हैं. शमा ने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में अपने पैर जमा लिए थे. उनका मासूम चेहरा किसी का भी दिल चुराने के लिए काफी था. शमा ने बॉलीवुड, टीवी और वेब सीरीज में काम किया है. आज भले ही वह करोड़ों की मालकिन हों, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे. 4 अगस्त 2022 को एक्ट्रेस अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर आइए आपको उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
16 साल की उम्र में किया बॉलीवुड डेब्यू
4 अगस्त 1981 को राजस्थान के मकराना में जन्मीं शमा सिकंदर बचपन से ही बड़े सपने देखती थीं. उनके दो भाई और एक बहन हैं. उनका परिवार बहुत गरीब था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, जब वह 10 साल की थीं, तब उन्होंने अपने माता-पिता को ये कहते हुए सुना था कि, घर में खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं. इस बात से वह काफी हैरान हुई थीं और महज 16 साल की उम्र में उन्होंने ‘प्रेम अगन’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘मन’ में भी नजर आ चुकी हैं.
शमा सिकंदर के टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद शमा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बॉलीवुड में बात नहीं बनी तो उन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखा. उन्होंने 2003 में ‘ये मेरी लाइफ है’ से टीवी में डेब्यू किया था. वह ‘बालवीर’ में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, टीवी में भी उनका मन नहीं लगा. सीरियल्स के बाद उन्होंने वेब सीरीज में नाम कमाया और ‘माया’ सीरीज में अपनी भूमिका से पॉपुलैरिटी हासिल की. हालांकि, ये उनकी फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ थी, जिसके बाद वह बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई थीं.
View this post on Instagram
प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं शमा सिकंदर
कहते हैं ‘जिनके सपने बड़े होते हैं वो मंजिलें तलाश ही लेते हैं’. शमा सिकंदर ने टीवी, बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में काम करने के बाद अपना प्रोडक्शन हाउस भी ओपन किया. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘शमा फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ है. इसके तहत उन्होंने ‘अब दिल की सुन’ वेब सीरीज बनाई थी, जो बाइपोलर डिसॉर्डर व डिप्रेशन पर आधारित थी. एक्ट्रेस भी बाइपोलर डिसॉर्डर और डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- Shivangi Joshi On Kids: इतने बच्चों की मां बनना चाहती हैं शिवांगी जोशी, नंबर जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
शमा सिकंदर के पति
शमा सिकंदर ने अमेरिका के रहने वाले जेम्स मिलिरॉन (James Milliron) से इसी साल मार्च में शादी की थी. इससे पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, डिप्रेशन के दौरान जेम्स ने उनका बहुत सपोर्ट किया था, जिसके बाद वह ठीक हो पाई थीं.
View this post on Instagram