Shama Sikander: अंगड़ाई लेते हुए खिसका इस एक्ट्रेस का टॉप, अदा देख फैंस हुए मदहोश!
Shama Sikander Photo: टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका कातिलाना अंदाज देखने लायक है.
![Shama Sikander: अंगड़ाई लेते हुए खिसका इस एक्ट्रेस का टॉप, अदा देख फैंस हुए मदहोश! Shama sikender shared bedroom photo on social media shama sikander top slips Shama Sikander: अंगड़ाई लेते हुए खिसका इस एक्ट्रेस का टॉप, अदा देख फैंस हुए मदहोश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/1f7f356c96ba16bf2964f33ce7e3be9f1673841719430657_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shama Sikander Bedroom Photo: एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक में अपने नाम का जलवा दिखा चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को काफी लोगों ने सराहा है. हालांकि, शमा अब मनोरंजन की दुनिया में ज्यादा एक्टिव तो नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर वो आए दिन लोगों को अपने हुस्न का जलवा दिखाती रहती हैं. शमा सिकंदर की दिलकश तस्वीरें अक्सर लोगों का मन मोह लेती हैं और हालिया फोटो ने तो फैंस की धड़कनें ही बढ़ा दी है. जी हां, शमा ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की है, जिस पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
शमा की बेडरूम फोटो
अपनी बोल्ड अदाओं के लिए मशहूर शमा सिकंदर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जो जंगल में आग की तरह फैल रही है. इस फोटो में शमा काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. इस फोटो में शमा सुस्ताते हुए बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और एक्ट्रेस के अंगड़ाई लेते हुए इस अंदाज से उनके फैंस की नजरें हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इन तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं.
[insta]
View this post on Instagram
शमा का पोस्ट
इस फोटो में शमा ने ब्लैक और व्हाइट पोल्का डॉट क्रॉप टॉप पहना हुआ है साथ ही मैचिंग शॉर्ट्स पहने हुए है. इस फोटो को शेयर करते हुए शाम ने लिखा है- 'आज मैं अलसा रही रही हूं क्योंकि संडे है.' इस फोटो में वो अंगड़ाई लेती हुई नजर आ रही है, जिस वजह से उनका टॉप भी थोड़ा खिसका हुआ नजर आ रहा है. एक्ट्रेस की ये अदा देख फैंस भी दीवाने हुए जा रहे हैं.
शमा के दीवाने हैं लोग
शमा सिकंदर अपने काम और एक्टिंग करियर से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से खबरों में रहती हैं. फैंस को शमा की लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. शमा भी फैंस को ज्यादा ना इंतजार करवाते हुए उनके लिए एक से बेहतर एक पोस्ट हाजिर करती हैं. ताकि उनके फैंस के बीच उन्हें लेकर दीवानगी बनी रहे. शमा के इसी अंदाज को लोग खूब पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- जी भरकर हंसने को हो जाइए तैयार, शिल्पा शिंदे की हो रही है फिर से वापसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)