Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़े आम बात हैं. कंटेस्टेंट के बीच किसी न किसी बात को लेकर बहस होती ही रहती हैं लेकिन इस बीच शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने अपना बड़ा दिल दिखाया है. शमिता ने माइशा अय्यर ( Miesha Iyer) को अपने सेंडिल्स का जोड़ा ऑफर किया. दरअसल शो में टास्क "जंगल में खूंखार दंगल" के दौरान प्रतीक (Pratik Sehajpal) ने माइशा के सेंडिल्स नष्ट कर दिए थे, जिसके बाद माइशा का दुखी हो गईं थी.
शमिता ने दिखाया बड़ा दिल
माइशा ने इस दौरान भावुक होते हुए प्रतीक से कहा कि वो जानते हैं कि उनके पास ऐसा कोई नहीं है जो बाहर से उनके लिए जरूरी सामान अंदर भेज सके. बावजूद इसके उन्होंने उनके सेंडिल खराब कर दिए. इस पर प्रतीक उनसे माफी मांगते हैं और गले लगा लेते हैं. इसके बाद शमिता भी उनको संभालते हुए दिखती हैं. इसके बाद जब माइशा कुकिंग में अपनी ड्यूटी कर रही होती हैं तो शमिता प्रतीक से सवाल करती हैं कि माइशा ने ऐसा क्यों कहा कि उनके पास अपना कोई नहीं है जो उनके लिए सामान भेज सके, इस पर प्रतीक बताते हैं कि माइशा के माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं.
माइशा को शमिता ने दिए सेंडिल
शमिता को जब ये बात पता चलती हैं तो उन्हें बहुत दुख होता हैं. इस दौरान वो काफी भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं. इसके बाद शमिता प्रतीक से कहती हैं कि वो माइशा को अंदर बुलाए. प्रतीक माइशा को फोन करके उन्हें अंदर बुलाता है. माइशा कहती हैं कि वो आटा गूंथ रही हैं. इस पर प्रतीक एक बार फिर उन्हें अंदर आने की रिक्वेस्ट करता है. घर के अंदर आने पर शमिता, माइशा से माफी मांगती हैं और उन्हें फिर से गले लगा लेती हैं. इसके बाद वो माइशा को अपने दो जोड़ी सेंडिल निकाल कर देती हैं और उनमें से किसी एक जोड़े को पसंद करने के लिए कहती हैं.
माइशा उन्हें ये कहकर मना कर देती हैं कि उनके सेंडिल इतने महंगे नहीं थे जितने ये हैं. इस पर शमिता कहती हैं, "आपके पास कोई और च्वॉइस नहीं है. कोई भी चुन लो." इस पर माइशा कहती हैं कि जंगलवासी होने के नाते वो उनसे कुछ नहीं ले सकतीं. इस पर शमिता कहती हैं कि वो ये सेंडिल बॉक्स में रख रही हैं. वो जब चाहें इन्हें ले सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः