टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा शांतनु माहेश्वरी इन दिनों नच बलिए 9 में नितयामी के साथ नजर आ रहे है. अभी तक शांतनु और नितयामी को अच्छा दोस्त माना जा रहा था लेकिन अब उन्होंने अपने रिश्ते पर काफी दिलचस्प अंदाज में मुहर लगा दी है.


शांतनु ने सोशल मीडिया पर बड़ा खुलासा किया है. शांतनु ने नितयामी के साथ खूबसूरत तस्वीरों को साझा करने के साथ-साथ एक लम्बी चौड़ी पोस्ट लिखकर ये साफ कर दिया है वो और नितयामी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.


शादी के 10 साल बाद इस बड़ी अभिनेत्री ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म.... दोनों बच्चों के सामने आई ऐसी तस्वीर कि...





शांतनु ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि जब वह नितयामी से पहली दफा मिले थे तो उन्हें नहीं पता है कि वह दोनों एक दूसरे को डेट करेंगे. हालांकि इसके आगे शांतनु ने बताया है कि वह और नितयामी अपने रिलेशनशिप के इस फेज को खूब इन्जॉय कर रहे है.


VIDEO: 'गंदी बात 3' का लिफ्ट में फिल्माया जा रहा इंटीमेट सीन हुआ लीक, यहां देखिए वायरल क्लिप





शांतनु की पोस्ट पर फैंस इन्हें दुनिया के बेहतरीन कपल का तमगा दे रहे है. साथ ही इसे खूब बधाईयां भी दे रहे हैं.


VIDEO: नच बलिए के प्रीमियर में बुरी तरह फूट-फूटकर रोए प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, देखकर सलमान खान भी हो गए भावुक