शरद केलकर और वाइफ कीर्ति ने रुबीना दिलैक की बेटियों को दिया ये प्यारा गिफ्ट, कपल ने फैंस को दिखाई झलक
Rubina Dilaik Baby: रुबीना ने बताया कि 1 महीने बाद उनके दोस्त शरद और कीर्ति उनकी बेटियों से मिलने आ रहे हैं. व्लॉग में रुबीना ने दिखाया कि शरद और कीर्ति ने ईधा और जीवा को सोने की चूड़ियां गिफ्ट कीं.
Rubina Dilaik Twin Daughter: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को काफी अच्छे तरीके से बैलेंस करके चलती हैं. कुछ समय पहले ही रुबीना ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था. इसके बाद भी एक्ट्रेस लगातार अपने फैंस के साथ व्लॉग के जरिए जुड़ी रहती हैं.
शरद केलकर और वाइफ कीर्ति ने रुबीना दिलैक की बेटियों को दिया ये प्यारा गिफ्ट
हाल ही में रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट ब्लॉग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रुबीना ने बताया कि 1 महीने बाद उनके दोस्त शरद केलकर और कीर्ति केलकर उनकी बेटियों से मिलने आ रहे हैं. व्लॉग में रुबीना ने दिखाया कि शरद और कीर्ति ने ईधा और जीवा को एडजस्टेबल सोने की चूड़ियां गिफ्ट कीं.
View this post on Instagram
इसके बाद रूबीना ने झलकियां शेयर कीं कि कैसे शरद, कीर्ति और उनकी बेटी पहली बार उनकी बेटियों से मिल रहे थे. एक पल ऐसा आया जब जीवा शरद के साथ एन्जॉय कर रही थीं और अभिनव ने बताया कि वे एक्सप्रेशन क्वीन कैसे हैं. अभिनव ने कीर्ति को छोटी बच्चियों के वीडियो भी दिखाए और बताया कि कैसे उन्हें मजेदार एक्सप्रेशन देना पसंद है.
कपल ने फैंस को दिखाई झलक
फिर कीर्ति ने रुबीना की बेटियों के लिए गिफ्ट्स निकाले, दोनों ने उन्हें गोल्ड की चूड़ियां गिफ्ट में दीं. कीर्ति और शरद ने ईधा और जीवा को चूड़ियां पहनाई. वहीं शरद ने रूबीना की मां के साथ उनके लिए हिमाचल से ताजे फल और सब्जियां न लाने को लेकर मजेदार मजाक भी किया.
शरद और कीर्ति के जाने के बाद रुबीना ने फैन्स के साथ शेयर किया कि कीर्ति और शरद एक महीने बाद क्यों आए. उन्होंने कहा, 'यह बहुत अच्छा लगता है, आप काफी टाइम बाद अपने दोस्तों और पुरानी जिंदगी के पल को याद करते हैं. रुबीना ने बताया कि कीर्ति की तबीयत ठीक नहीं थी और कीशा को भी वायरल था इसलिए दोनों ही हम लोगों से मिलने नहीं आ पाए.
यह भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: रूही चलेगी बड़ी चाल, अरमान करेगा शादी से इनकार, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट