Sharad Kelkar On Deal With Stammering Issue: राजामौली की 'बाहूबली' में शरद केलकर प्रभास की दमदार आवाज बने थे. क्या आप जानते हैं कि उसी दमदार आवाज के मालिक शरद केलकर कभी हकलाया करते थे? जी हां, शरद ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया. शरद केलकर ने अपने स्ट्रग्लिंग दिनों को याद करते हुए बताया कि एक तो उन्हें काम नहीं मिल रहा था, उसके बाद से पैसों की तंगी और फिर उन्हें परेशानी ये थी कि एक्टर को गुस्सा बहुत आता था. उनके गुस्से की वजह थी-उनका हकलाना. एक्टर बोलते बोलते अटक जाते थे तो उन्हें गुस्सा आ जाता था.
करियर के शुरुआत में हकलाते थे शरद केलकर
ऐसे में शरद केलकर ने अपनी जिंदगी के उस दिन का जिक्र किया जब उन्हें अपने गुस्से की वजह से अपने हाथ पर 150 टांके लगवाने पड़ गए थे.सिद्धार्थ कनन के शो पर शरद केलकर ने बताया कि 'मैं जब मुंबई आया था तो उस समय हकलाता था.मैं जानता ही नहीं था कि एक्टिंग कैसे करनी है. उस वक्त बहुत तंगी थी, न पास पैसे थे और न ही रहने को घर. उस समय से मैंने सीख ली कि जब तक मुझे काम न मिल जाए मुझे मेहनत करते रहना होगा. वो दौर 2003-04 का था.जब मुझे शो सिंदूर तेरे नाम का करने का मौका मिला तो उस वक्त मुझे हकलाने की परेशानी थी. मैं समझ नहीं पा रहा था कि इसे कैसे ठीक करूं. उस वक्त हमने बच्चा भी प्लान कर लिया था. वहीं मैं टीवी नहीं करना चाहता था, बस फिल्में करना चाहता था. मेरी पत्नी भी काम नहीं कर रही थीं. पैसे की तंगी वैसे ही थी.'
हकलाने से ट्रिगर होता था गुस्सा, ऐसे करवा बैठे थे अपना नुकसान
शरद ने आगे बताया कि 12 साल पहले जब उन्हें ये एंगर इशू था तब उस वजह से उन्हें 150 टांके हाथ पर आए थे. उन्होंने बताया कि कभी भी उन्होंने किसी से हाथापाई नहीं की बस खुद को नुकसान पहुंचाया.
शरद ने बताया- मेरे गुस्से ने कभी भी मेरा काम प्रभावित नहीं किया लेकिन मेरी जिंदगी में इसका काफी असर पड़ा. इस गुस्से की वजह से मैं एक बड़ी घटना का शिकार हो गया था. मैंने शीशे पर हाथ मार दिया था, जिसकी वजह से शीशा भी टूटा औऱ मेरा हाथ भी लहुलुहान हो गया था. जब मेरी पत्नी ने ये देखा तो वह बहुत डर गई. मुझे अस्पताल लेकर गए तो मैंने देखा कि कमरे के बाहर मेरी बीवी रो रही थी. इस घटना के बाद मैंने खुद पर काबू पाना सीखा.
ये भी पढ़ें : कौन बनेगा करोड़पति 15 में Amitabh Bachchan ने सुनाई 'शून्य' की कहानी, अंत सुनकर सेलेब्स बोले- वाह! क्या बात