Sharad Kelkar Open Up About His Struggle: टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर शरद केलकर इन दिनों फिल्मी दुनिया में अपना दम साबित करने में जुटे हुए हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रामलीला' में काम करने के बाद, अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया. जिसके बाद उन्होंने ये साबित कर दिया कि वह एक्टिंग के मामले में किसी से कम नहीं है. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के उन दिनों का जिक्र किया जिन्हें वे कभी नहीं भूलते. एक्टर ने अपने स्ट्रग्लिंग डेज का जिक्र करते हुए बताया कि कम बजट में कैसे मैनेज करना है उन दिनों ने उन्हें बेहतरीन ढंग से सिखाया. उन्होंने उस रोज उनके खाने पीने के खर्चे का भी जिक्र किया.
9 लड़कों के साथ एक कमरे में रहते थे शरद केलकर
साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में एक्टर ने बताया कि वे उस वक्त करीब 9 लड़कों के साथ एक कमरा शेयर किया करते थे. बाजार रोड बांद्रा में उनका ये आशियाना हुआ करता था. वहीं पास में एक राजस्थानी होटल हुआ करता था जो कि ढाबा सर्विस भी देता था. उन्होंने बताया- 'उस रोज हमें वहां से एक रोटी 2 रुपए की पड़ती थी. हम साथ में कुछ अंडे खरीद लेते थे.मैंने गैस सिलेंडर अरेंज किया था. बस उसी में बनाते थे.मेरा दिन और शाम का खाना होता था 4 अंडे और दो रोटी. 25 रुपए में मेरा हो जाता था.'
5000 रुपए के लिए की थी 3 मिनट की रैंप वॉक
शरद ने बताया कि उस वक्त वह जिम में भी काम करते थे. वहां उनकी कमाई करीब 2750 रुपए महीना हुआ करती थी.लेकिन जब उन्हें एक फैशन शो के लिए सिर्फ 3 मिनट के लिए रैंप वॉक करने का 5000 रुपए ऑफर हुआ तो उन्हों झट से इस ऑफर को स्वीकार कर लिया था. इसके बाद उनके असली करियर की शुरुआत हुई थी.
उन्होंने आगे बताया- 'हम पार्टी भी करते थे. लेकिन तब जब हमें कोई काम मिलता था, जैसे कोई फोटोशूट या फिर कोई ऐड. नहीं तो बहुत बुरा हाल था. इसके बाद जब टीवी में काम मिला तो कुछ हालत सुधरने लगी.' इसके बाद एक्टर को जब टीवी शो सात फेरों में नहार बन्ना का किरदार मिला, इस शो से वे घर घर में पॉपुलर हो गए. 2004 में उन्हें टीवी शो आक्रोश में काम करने का मौका मिला.इसी साल उन्होंने भाभी शो और रात होने को है किया.साल 2005 में शो सिंदूर तेरे नाम का और फिर सात फेरे: सलोनी का सफर में उन्हें काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा और बस आगे ही आगे बढ़ते गए. इसके बाद एक्टर ने कुछ और टीवी शोज भी किए. फिर उन्होंने अपना रुख फिल्मी पर्दे की तरफ कर लिया. हालांकि साल 2004 में वह फिल्म हलचल में एक छोटा सा किरदार निभा चुके थे. साल 2012 में उन्होंने 1920 में काम किया. फिर साल 2013 में उन्हें एक बड़ा ब्रेक मिला. फिल्म राम लीला में उन्होंने दीपिका पादुकोण के भाई का किरदार निभाया.
ये भी पढ़ें : 'गुम है किसी के प्यार में' के एक्टर हर्षद अरोड़ा ने किया खुलासा, क्यों तोड़ा गर्लफ्रेंड अपर्णा से रिश्ता?