कभी हकलाते थे, फिर 'बाहुबली' में गूंजी शरद केलकर की दमदार आवाज तो हिल गया था थिएटर! अब 'आदिपुरुष' में फिर बने हैं Prabhas की आवाज
Who Is Behind Prabhas Adipurush Voice: शरद केलकर ने तमाम दिक्कतों और मेहनत के बलबूते इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. किस्मत से तो हर कोई लड़ता है, लेकिन शरद की लड़ाई खुद से रही है.
Sharad Kelkar Is Behind Of Bahubali-Adipurush Star Prabhas Strong Voice : शरद केलकर एक ही ऐसा नाम है, जिसने राजामौली की बाहुबली में न दिखते हुए भी दर्शकों में अपनी खास छाप छोड़ी. फिल्म में प्रभास की दमदार आवाज के पीछे और कोई नहीं बल्कि शरद केलकर ही थे. शरद केलकर की आवाज सुनते ही कंपन होने लगती है. जब बाहुबली का पहला भाग रिलीज हुआ था, उस वक्त शरद केलकर की आवाज ने थिएटर्स हिला दिए थे. अब एक बार फिर से शरद केलकर प्रभास की आवाज बने हैं, बारी है आदिपुरुष की.
फिल्म आदिपुरुष से थिएटर में फिर गूंजी शरद केलकर की दहाड़
फिल्म आदिपुरुष के लंबे वक्त से चर्चे थे. अब जाकर फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म की जबरदस्त कास्ट से फैंस पहले से ही मेसमराइज हैं. प्रभास का फिल्म में होना ही काफी है, लेकिन इस फिल्म को चार चांद तब लग जाते हैं जब शरद केलकर की आवाज इसमें गूंजती है. शरद केलकर ने इससे पहले फिल्म बाहुबली में अमरेंद्र बाहुबली के लिए आवाज दी थी. अब एक्टर प्रभास के लिए वे राघव के किरदार के लिए अपनी आवाज देते सुनाई दिए हैं. फैंस को ऐसे एहसास ही नहीं हो रहा कि स्क्रीन पर प्रभास नहीं शरद हिंदी में डायलॉग्स बोल रहे हैं.
जिन्होंने बाहुबली फिल्म देखी है वे इस बात के साक्षी हैं कि अंदाजा नहीं लगाया जा सका था कि स्क्रीन पर अमरेंद्र बाहुबली प्ले करने के लिए शरद की आवाज का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इस बार फिर से इस आवाज का जादू चला है और प्रभास के लिए हिंदी में डब किए गए डॉयलॉग फिर थिएटर्स में गूंजे हैं. बता दें, शरद आज करोड़ों के प्रोजेक्ट में अपनी आवाज दे रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर शरद इस आवाज की वजह से ही मार खा जाया करते थे.
शरद केलकर को थी बोलने में दिक्कत
आज करोड़ों की फिल्मों में अपनी आवाज दे रहे एक्टर बेशक फैंस को अपना दीवाना बना रहे हैं लेकिन एक वक्त था जब शरद को इसी आवाज से परेशानी थी. वे बोल नहीं पाते थे. एक भी सेंटेंस साध कर नहीं कह पाते थे. उन्हें हकलाने की परेशानी थी. जिस वजह से वे अंडर कॉन्फिडेंट रहते थे. वह अपना गुस्सा जाहिर नहीं कर पाते थे, क्योंकि वे गुस्सा करते हुए भी हकलाते थे. ऐसे में वे मन में ही अपनी बात रखते थे. इस वजह से उन्हें एंगर इशूज भी होने लगे थे. लेकिन फिर एक्टर ने अपनी इस दिक्कत पर ध्यान दिया और खुद पर खूब काम किया. जिसके बाद आज शरद केलकर ऐसे लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन बन गए हैं, जिन्हें बोलने में परेशानी होती है.
जब शरद को प्रभास ने लगा लिया गले
हिंदी फिल्म नानी जो कि तेलुगू फिल्म दसारा का हिंदी रूपांतरण है. इस फिल्म के लिए भी शरद केलकर ने अपनी आवाज दी है. शरद ने टीओआई के एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रभास ने पर्दे के पीछे से उनकी आवाज बनने के लिए शरद को थैंक्स कहा था और उन्हें गले लगा कर कहा था कि उन्होंने बहुत कमाल का काम किया. शरद ने कहा था कि प्रभास के मिले इस कमेंट को वे सबसे बड़ा कमेंट मानते हैं.
ये भी पढ़ें : Video: आदिपुरुष और प्रभास की बुराई करना शख्स को पड़ा महंगा, फैंस ने थिएटर के सामने कर दी जमकर पिटाई