शरद मल्होत्रा की 4 साल की शादी में चल रही थी खटपट! रिप्सी भाटिया संग रिश्ते को अब दूसरा मौका दे रहे एक्टर
Sharad Malhotra: खबरें थीं कि एक्टर शरद मल्होत्रा की 4 साल की शादी में काफी खटपट चल रही थी. ऐसे में अब शरद ने पत्नी रिप्सी के साथ अपने रिश्तों को दूसरा मौका देने का फैसला किया है.
Sharad Malhotra Giving-Ripci Bhatia: शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया की शादीशुदा जिंदगी में थोड़ी उथल-पुथल चल रही है. साल 2019 में शरद ने रिप्सी से शादी की थी. खबर है कि इन दिनों रिप्सी और शरद अपने रिलेशनशिप में काफी मुश्किलें झेल रहे हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक और बार अपने इस रिश्ते को मौका देने का फैसला किया है.
रिप्सी संग तालमेल पर आ रही थी शरद को दिक्कत!
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, शरद मल्होत्रा के सोशल सर्कल सोर्स के हवाले से खबर है कि शरद और रिप्सी दोनों के आपसी झगड़ों का कारण उन दोनों की अलग-अलग तरह की पर्सनालिटीज बन रही हैं. सोर्स ने बताया कि 'दोनों बहुत ही अलग पर्सनालिटीज हैं. ऐसे में ये एक रीजन है कि दोनों के तालमेल में दिक्कतें आ रही हैं. इस बात में कोई दोराया नहीं है कि इनके अफेयर की शुरुआत प्यार से हुई थी. लेकिन बीच में दोनों के बीच काफी गहमागहमी हुई जिसके चलते दोनों के करीबी उनके भविष्य को लेकर चिंतित हो गए.'
दोनों ही करियर को लेकर हैं पैशेनिट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद मल्होत्रा और रिप्सी भाटिया दोनों ही अपने काम को लेकर काफी पैशेनेट हैं. ऐसे में दोनों के बीच में काफी दूरियां आ गई हैं. लेकिन अपने रिश्ते में दोनों ही गिवअप नहीं करना चाहते ऐसे में वह अपने रिश्ते को फिर से मौका दे रहे हैं.
सोर्स के मुताबिक, 'दोनों ने एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने का फैसला किया है. ऐसे में उन्होंने साथ में ट्रैवलिंग भी शुरू की. हाल ही में रिप्सी शरद के पास गोवा ट्रैवल करके गई थीं. वहीं दोनों अपने नए घर में भी शिफ्ट हुए हैं तो आशा है कि नया घर नई एनर्जी से भरा होगा और इससे उनका बॉन्ड भी स्ट्रॉन्ग होगा. शरद के सोशल मीडिया पर भी ये देखने को मिल रहा है कि वह अपने स्पेशल मोमेंट्स पत्नी रिप्सी के साथ सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. दोनों की शादी को बचाने के पीछे काफी डिसकशन हुआ था. रिप्सी और शरद की फैमिलीज आमने सामने बैठी थी और इस पर बातचीत हुई थी. '
ये भी पढ़ें : GHKKPM Spoiler Alert: दिल पर पत्थर रख सई ने लिया ये फैसला, मेंटली डिस्टर्ब हुआ विराट!