आठ महीने से बेरोजगार है ये टीवी एक्टर, डिप्रेशन के चलते उठाया ये बड़ा कदम
'बंदिनी', 'कुलदीपक' और 'सिद्धि विनायक' जैसे कई टीवी सीरियल में काम कर चुके शार्दुल कुणाल पंडित इन दिनों डिप्रेशन में है. उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और मुंबई से अपने घर इंदौर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि इन तीन महीनों में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना कर पड़ा और उनके पास कोई काम नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग बता रहे हैं कि वह डिप्रेशन के दौर से गुजर चुके हैं. कई लोगों का कहना है कि वह अब भी डिप्रेशन से गुजर रहे हैं. इस बीच टीवी के पॉपुलर एक्टर शार्दुल कुणाल पंडित आर्थिक तंगी के चलते डिप्रेशन में आ गए हैं. इसके चलते उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है और मुंबई छोड़ कर अपने घर इंदौर वापस लौट आए हैं. हालांकि उनका कहना है कि जब अच्छा मौका मिलेगा, तो वह वापिस आएंगे.
एक बयान में शार्दुल कुणाल पंडित ने कहा कि पैसा नहीं होने की वजह से और इंडस्ट्री में काम नहीं होने की वजह से वह डिप्रेशन में चले गए है और वह इंदौर जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'साल 2012 में, मैंने यूएई में लुरेकैटिव जॉब के लिए मैंने एक्टिंग छोड़ दी थी, लेकिन फैसला किया था कि तीन साल बाद मुंबई जाऊंगा. मैं कैमरा को काफी मिस करता था. फिर में आया, मुझे सीरियल कुलदीपक मिला और एक क्रिकेट शो को होस्ट करने का मौका मिला. हालांकि शो अचानकर से बंद हो गया और मेरा पैसा फंस गया.'
शार्दुल का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
शार्दुल कुणाल पंडित ने आगे कहा,'मैं कई प्रोजेक्ट पर बात कर रहा था, जिस पर काम ही नहीं शुरू हुआ. मैं पिछले एक साल से जॉन्डिस से जूझ रहा हूं. इसकी वजह से रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे छूट गया. लॉकडाउन से पहले मुझे एक वेबसीरीज मिली थी, लेकिन मुझे पता है कि अब क्या होने वाला है. मैं पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहा था और इन तीन महीनों में मेरी सेविंग्स भी खत्म हो गई है, मुझे अब नींद नहीं आती है. '
ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह राजपूत से बात नहीं करतीं थी अंकिता लोखंडे, Video में खुद किया खुलासा