Shark Tank India 2: सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर और मजेदार रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)' का पहला सीजन धमाकेदार रहा है. दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद जल्द ही शार्क्स अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहे हैं. फैंस भी 'शार्क टैंक इंडिया सीजन (Shark Tank India Season 2)' के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

एक बार फिर से लोग अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), विनीता सिंह (Vineeta Singh), पियूष बंसल (Piyush Bansal), अमन गुप्ता (Aman Gupta) को नये-नये बिजनेस आइडिया सुनते नजर आएंगे. इस बीच शो के जजेस ने पहले सीजन के बाद अपने अजीबो-गरीब एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. कैसे लोग शार्क टैंक जजेस को बिजनेस आइडिया देने लिफ्ट से लेकर बाथरूम तक उनका पीछा करने लगे थे. 


हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान शर्क टैंक जजेस ने अपने अनुभाव साझा किए. इनमें शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के संस्थापक अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह (Vinita Singh) और लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल (Piyush Bansal) ने उन अजीब जगहों के बारे में बात की, जहां उन्हें बिजनेस पिच मिल चुकी हैं. 


बिजनेस आइडिया देने लिफ्ट में पहुंचा शख्स
अनुपम मित्तल ने खुलासा किया कि 'एलेवेटर पिच' शब्द को काफी गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि एक शख्स उनकी कार के बगल में ड्राइव करते हुए उन्हें एक बिजनेस आइडिया देने की कोशिश कर रहा था. फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में मित्तल ने कहा,  "मुझे लगता है कि लिफ्ट पिच सच में बहुत अजीब थी, अब तो बिना पिचिंग (बिजनेस आइडिया सजेस्ट करना) के मैं लिफ्ट में जा ही नहीं सकता हूं. तभी विनीता उन्हें बीच में रोकते हुए ऐसे शख्स की याद दिलाती है जो 'कार टू कार पिचिंग' के लिए अनुपम की कार का पीछा कर रहा था.


यह पागलपन है... कार का पीछा करते हैं लोग
इस बारे में पूछे जाने पर, अनुपम ने बताया कि, 'वह शख्स उनकी बगलल में गाड़ी चलाकर और उन्हें रोकने की कोशिश करके लगातार बिजनेस आइडिया सुनाने की कोशिश कर रहा था. अनुपम ने कहा "यह पागलपन है....वो लगातार चिल्ला रहा था...'सर एक बात करनी है, आप सुन लीजिए, सर एक बात करनी है."






बाथरूम तक पीछा करते हैं बिजनेस आइडिया
यहां तक कि, विनीता और पीयूष ने भी इसी तरह के अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि कैसे लोग उन्हें अपने बिजनेस आइडिया बताने के लिए वॉशरूम के अंदर रोकते हैं. बंसल ने याद किया कि, "एक बार जब वह अपनी कार में थे, तो एक शख्स ने कार रोक कर बिजनेस आइडिया देने की कोशिश की. यहां तक एक बार जब बंसल अपने घर पहुंचे, तो उन्होंने घर के बाहर एक शख्स को इंतज़ार करते देखा. वे गाड़ी से उतरे और पीयूष को उसने घर के बाहर ही अपना बिजनेस आइडिया डे डाला. 'शार्क टैंक इडिया 2' अगले साल 2 जनवरी 2023 से शुरू होने वाला है. 


यह भी पढ़ें- मां की शराब के नशे में धुत्त वायरल Video देखकर कैसा था बेटे निर्वान का रिएशन? सीमा खान ने किया खुलासा