Shark Tank India Season 2: टीवी के बिजनेस रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' में इस बार नये-नये दिलचस्प खिलाड़ी आ रहे हैं. इस शो ने जितनी धमाकेदार वापसी की है उतने ही मजेदार बिजनेसमैन अपना आइडिया लेकर शो पहुंच रहे हैं. इस बार शो में एक शख्स लैंसकार्ट (lenskart) को ही टक्कर देने पहुंच गया है. इस बिजनेसमैन का आइडिया देख खुद कंपनी के मालिक पीयूष बंसल के भी होश उड़ गए.
बिजनेसमैन ने लिया लैंसकार्ट से पंगा
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर 'शार्क टैंक इंडिया 2' का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है. इसमें आइनिक (Eyenic) नाम की एक लैंस और चश्मा कंपनी के मालिक अपना बिजनेस आइडिया लेकर पहुंचे हैं. दो-दो लोग हैं जो सीधे लैंसकार्ट के मालिक पीयूष बंसल से पंगा लेते दिख रहे हैं.
पीयूष बंसल के उड़े होश
प्रोमो में आप देखेंगे... 'आइनिक' नाम की कंपनी के मालिक खुद को एमर्जिंग किंग कहकर इंट्रोड्यूस करते हैं जिस पर शो के जजेस की हंसी छूट जाती हैं. फिर वो बताते हैं कि, मार्केट में पहले से ही लैंसकार्ट है..तो कोई आपके प्रॉडक्ट क्यों खरीदेगा..नमिता थापर उन्हें लैंसकार्ट से पंगा न लेने की हिदायत देती हैं, तभी आइनिक के मालिक कहते हैं कि, मार्केट में किसी प्रॉडक्ट का कोई एक किंग होना भी ग्राहकों के लिए सही नहीं है...ये सुनकर पीयूष बंसल के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती हैं.
इतना ही नहीं, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता और नमिता थापर भी आइनिक के मालिक की ये बात सुनकर शॉक्ड रह जाते हैं. हालांकि, बाद में जजेस 'आइनिक' को सलेक्ट करते हैं या नहीं ये तो पूरा एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा.
दर्शकों ने 'शार्क टैंक 2' को बताया था 'सास-बहू' ड्रामा
बता दें कि, 'शार्क टैंक इंडिया 2' इस बार भी टीवी पर धूम मचा रहा है. हालांकि, दूसरे सीजन में अश्नीर ग्रोवर जज के रूप में शामिल हैं. इस बार सोशल मीडिया पर भी शो के जज अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता लगातार दर्शकों से जुड़े हुए. बीते दिनों नमिता थापर के फैमिली मुद्दे शेयर करने के बाद दर्शक शो को इंडियन आइडल और डेली सोप जैसा कहकर आलोचना कर रहे थे. ट्विटर पर शार्क टैंक इंडिया 2 को सास-बहू ड्रामा कहकर ट्रोल किया गया था जिसपर अनुपम मित्तल ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देकर बोलती बंद कर दी थी.
यह भी पढ़ें- 'आश्रम' की 'बबीता' ने बिकिनी पहन स्विमिंग पूल में लगाई डुबकी, सोशल मीडिया पर वीडियो से मच गई खलबली