'Shark Tank India 2' के ये जज हैं पूरे 700 करोड़ की दौलत के मालिक, लग्जरी कारों के हैं बहुत शौकीन
Aman Gupta: बिजनेस वर्ल्ड में अपने अपनी अलग धाक जमाने वाले और इन दिनों शार्क टैंक इंडिया 2 बतौर जज शामिल हुए अमन गुप्ता का नाम काफी पर्सनॉल्टीज में लिया जाता है.
The Total Net worth Of Aman Gupta: इन दिनों टीवी (Tv) और ओटीटी (OTT) पर मशहूर बिजनेस रियल्टी शो (Business Realty Show) 'शार्क टैंक इंडिया 2 (Shark Tank India 2)' अपना भौकाल जमाए हुए है. शो में जज (Judge) बतौर जज शामिल हुए अमन गुप्ता अपने चुलबुले अंदाज से व्यूवर्स का एंटरटेनमेंट (Entertainment) करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. शो में अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले अमन गुप्ता का नाम बिजनेस वर्ल्ड की काफी अमीर पर्सनॉल्टीज (Rich Personalties) में किया जाता है.
BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता अपनी इस कंपनी से हर साल करीब 40 करोड़ रुपए की मोटी कमाई करते हैं. इसके साथ अगर उनकी 'शार्क टैंक इंडिया' में बतौर जज के रूप में मिलने वाली फीस की बात करे तो वो अपने इस शो के हर एपिसोड के लिए 9 लाख रुपए चार्ज करते हैं. Flickonclick की रिपोर्ट के अनुसार अमन गुप्ता पूरे 700 करोड़ की दौलत के मालिक है.
आलीशान घर के हैं मालिक
बेहतरीन कमाई करने के साथ अमन गुप्ता बहुत ही आलीशान घर के भी मालिक है. अमन गुप्ता के घर में हर वो चीज शामिल है जिसकी उन्हें जरूरत है. अमन गुप्ता का ये आलीशान घर दिल्ली में मौजूद है और उनके इस आलीशान बंगले की कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जाती है.
लग्जरी कारों के हैं शौकीन
आलीशान घर के साथ अमन गुप्ता लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं. अमन के कार कलेक्शन में 55 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स 1 (BMW X1) और 1.75 करोड़ की बीएमडब्ल्यू सेडान (BMW Sedan) के साथ कई और लग्जरी कारें शामिल है.
शो के हैं सबसे अमीर जज
अमन गुप्ता (Aman Gupta) का नाम 'शार्क टैंक इंडिया 2 (Shark Tank India 2)' के सबसे अमीर जज है. वो शो में आए दिन मस्ती करते हुए नजर आते हैं और अब तक अमन पर काफी मीम्स बन चुके हैं.
आखिर कितनी दौलत की हैं मालकिन 'शार्क टैंक इंडिया' की ये जज, नेटवर्थ जान हो जाएंगे दंग