Shark Tank India Season 2: बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन प्रसारित हो रहा है. फैंस पहले सीजन की तरह इस सीजन को भी काफी पसंद कर रहे हैं. ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ (Shark Tank India Season 2) में एक नए जज की एंट्री हुई है, जो अमित जैन (Amit Jain) हैं. अमित जैन ‘कार देखो’ के को-फाउंडर और सीईओ हैं. हाल ही में, अमित जैन ने शो में बताया कि उन्होंने कैसे अपनी जर्नी शुरू की थी.


अनुज ने कैसे शुरू की अपने बिजनेस की जर्नी


‘शार्क टैंक’ के बीते एपिसोड में अमित जैन ने बताया कि जब उन्होंने अपनी कंपनी ‘कार देखो’ शुरू किया तो उन्हें काफी दिक्कतें हुईं. उनका ऑफिस उनका गैराज में था. उन्होंने टीम बढ़ाने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को बुलाया, लेकिन उन्होंने अमित जैन का ऑफिस देखकर इंटरव्यू ही नहीं दिया. इसके बाद अमित जैन ने जयपुर में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के फ्रेशर को हायर किया और उन्हें रात भर कोडिंग सिखाते थे. खास बात ये है कि उस वक्त जिन फ्रेशर्स को अमित जैन ने हायर किया था, आज वही उनकी कंपनी को लीड करते हैं.


घाटे में चल रही अमित जैन की कंपनी?


जयपुर के रहने वाले अमित जैन मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपने भाई अनुराग जैन (Anurag Jain) के साथ साल 2008 में ‘कार देखो’ की शुरुआत की थी. ‘कार देखो’ के अलावा अमित जैन की 'इंश्योरेंस देखो' और ‘कॉलेज देखो’ कंपनियों के भी मालिक हैं. भले ही अमित जैन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमित जैन का बिजनेस घाटे में चल रहा है. ऑथर अंकित उत्तम के पोस्ट के मुताबिक, अमित को साल 2021-22 में करीब 246.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. हालांकि, इस पर अभी तक अमित जैन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया.


यह भी पढ़ें- Karan Kundrra ने ही खोल दी गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash की पोल, बोले- ‘मैं हमेशा से जानता था कि तू...’