(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या ‘शार्क टैंक इंडिया’ जज विनीता सिंह ने निभाया था ‘3 इडियट्स’ में ‘राजू’ की मां का रोल? इंटरनेट पर हो रही चर्चा, जानें सच
Vineeta Singh In 3 Idiots: ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ की जज विनीता सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि वह आमिर खान की फिल्म ‘3 इडिट्स’ में नजर आ चुकी हैं. जानें सच.
Shark Tank India 2 Judge Vineeta Singh Viral Photo: टीवी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ शुरू होते ही चर्चा में है. शो के जजेस भी किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच जज विनीता सिंह (Vineeta Singh) की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है, जिसे देख लोग ये कह रहे हैं कि विनीता सिंह ‘3 इडियट्स’ में नजर आ चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर क्यों ऐसी चर्चा हो रही है.
विनीता सिंह की वायरल फोटो का सच
दरअसल, विनीता सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी तुलना ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots) में राजू (शरमन जोशी) की मां मिसेज रस्तोगी से की जा रही है. लोग कह रहे हैं कि विनीता सिंह ने ही मिसेज रस्तोगी का किरदार निभाया था. हालांकि, ऐसा नहीं है. ‘3 इडियट्स’ में राजू का किरदार अमरदीप झा (Amardeep Jha) ने निभाया था. वह बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टीवी शोज भी किए हैं. ये बात अलग है कि विनीता और मिसेज रस्तोगी उर्फ अमरदीप का चेहरा थोड़ा बहुत मिलता-जुलता है, लेकिन फिल्म में विनीता सिंह ने काम नहीं किया था.
View this post on Instagram
विनीता सिंह का बिजनेस
विनीता सिंह करोड़ों के बिजनेस की मालकिन हैं. उन्होंने साल 2015 में शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) की शुरुआत की थी, जो आज करोडों का बिजनेस बन गया है. शुगर कॉस्मेटिक्स दुनिया के सबसे नामी ब्रांड्स में से एक है. हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि विनीता का बिजनेस लॉस में चल रहा है. साल 2022 में उन्हें 75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जो साल 2021 के मुकाबले 21.1 करोड़ रुपये ज्यादा था.
View this post on Instagram
विनीता सिंह इन दिनों ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ (Shark Tank India Season 2) में नजर आ रही हैं. वह पहले सीजन में भी दिखाई दी थीं. शो में वह कई एंटरप्रेन्योर्स के बिजनेस में इनवेस्ट करती दिखाई देती हैं.
यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show में लौटेगी ‘सपना’, Krushna Abhishek ने कपिल शर्मा की तारीफों के बांधे पुल