Shark Tank India 2: शार्क टैंक इंडिया शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है. भारत में यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर दिखाया जाता है. यह शो अमेरिका का इंडियन वर्जन है. इसमें लोग बिजनेस आइडिया के साथ शार्क्स से इन्वेस्टमेंट के लिए गुहार लगाते हैं. शो के शार्क्स यानी शो के जज का पैनल भी फैंस के बीच में काफी मशहूर है.
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की निदेशक नमिता थापर शो में शार्क में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्हें अपनी किशोरावस्था के दौरान बॉडी शेम किया गया था और 'मोटी' और 'पिछड़ी' कहा जाता था.
लेखक चेतन भगत के साथ बातचीत में, नमिता ने कहा कि 21 साल की उम्र में उन्हें बहुत सारे मुहांसे और फेशियल हेयर्स थे. अधिक वजन होने के कारण उन्हें लगातार परेशान किया जाता था. वह बदसूरत महसूस करती थीं और सोचती थी कि कोई भी लड़का कभी उसकी तरफ नहीं देखेगा.
नमिता ने माना - बचपन का दर्द निशान छोड़ जाता है
नमिता ने आगे कहा कि आपके बड़े होने के वर्षों में बुलिंग कई निशान छोड़ जाती है. अपने बारे में याद करते हुए उन्होंने यह भी कि उसकी क्लास के एक लड़के ने उसे मराठी में मूंछ वाली लड़की का टैग दे दिया. लेकिन अब नमिता एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं.
शार्क टैंक इंडिया अपने दूसरे सीजन में जज पीयूष बंसल, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता और विनीता सिंह हैं, जबकि इसकी मेजबानी कॉमेडियन राहुल दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पुलिस हिरासत के बाद अब छलका Rakhi Sawant का दर्द, बोलीं- ‘किसी का दिल दुखाने से पहले दो बार सोचो’